ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमानवरहित फाटकों पर शीघ्र तैनात होंगे कर्मी, हादसों पर लगेगी लगाम

मानवरहित फाटकों पर शीघ्र तैनात होंगे कर्मी, हादसों पर लगेगी लगाम

पेज 6 बॉटम अच्छी खबर मानव रहित फाटकों पर जल्द ही दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने सभी मानव रहित समपार फाटक को एक वर्ष के अंदर सुरक्षित बनाने का दिया निर्देश...

मानवरहित फाटकों पर शीघ्र तैनात होंगे कर्मी, हादसों पर लगेगी लगाम
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 12 Sep 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज 6 बॉटम अच्छी खबर मानव रहित फाटकों पर जल्द ही दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने सभी मानव रहित समपार फाटक को एक वर्ष के अंदर सुरक्षित बनाने का दिया निर्देश सोनपुर रेल मंडल में 52 मानवरहित फाटक पर होगी गेटमैन की तैनाती समस्तीपुर रेल मंडल में भी 204 मानव रहित समपार पथ को बनाया जाएगा मानवसहित 46 समपार फाटक के पास बनेगा भूमिगत मार्ग जबकि छह फाटक को कर दिया जाएगा बंद बरौनी। निज संवाददाता/अमित मिश्र सोनपुर रेल मंडल के 52 मानव रहित समपार फाटक को सुरक्षित बनाने के लिए जल्द ही वहां गेटमैन की तैनाती की जाएगी। मानव सहित बनाने की पहल शुरू की जा रही है। वहीं, समस्तीपुर रेल मंडल के 204 मानव रहित समपार फाटक को भी मानव सहित बनाया जाएगा। इसके अलावा 46 समपार फाटक पर सब-वे (भूमिगत मार्ग) का निर्माण होगा जबकि छह समपार फाटक को बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, हाल में लगातार हुए रेल हादसों के बाद रेल मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016 -17 में 34 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानव रहित समपार फाटक के कारण हुई हैं। इसके मद्देनजर ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय ने सभी मानव रहित समपार फाटक को एक वर्ष के अंदर सुरक्षित बनाने का निर्देश दिया है। पहले मिशन रफ्तार के तहत इसे पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2020 तक रखा गया था लेकिन अब परिवर्तित योजना के तहत स्केल, स्पीड व स्किल के जरिए लक्ष्य को 60 प्रतिशत कम समय में यानी एक वर्ष के अंदर ही पूरा करना है। गेटमैन की बहाली करना होगा चुनौतीपूर्ण सोनपुर मंडल में 52 तो समस्तीपुर मंडल के लिए अभी से एक वर्ष के अंदर 204 गेटमैन की बहाली करना रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। अभी गैंगमैन को गुमटी मैन का कार्य सौंप दिया जाता है। इससे ट्रैक मेंटेनेंस में गेटमैन की कमी हो जाएगी। पूर्व मध्य रेल में है 1990 समपार फाटक पूर्व मध्य रेलवे में कुल 1990 समपार फाटक है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसमें 1222 मानव सहित है। बड़ी रेल लाइन पर 531 व छोटी लाइन पर 237 यानी कुल 768 मानव रहित समपार फाटक है। सर्वे कराया जा रहा है। उसके आधार पर समपार फाटक को मानव सहित बनाया जाएगा या फिर वहां सब-वे का निर्माण करने अथवा बंद करने का फैसला लिया जाएगा। क्या कहते हैं अधिकारी 256 मानव रहित समपार फाटक में से 204 को मानव सहित बनाया जाएगा। साथ ही, 46 समपार फाटक पर सब-वे का निर्माण किया जाएगा जबकि छह को बंद कर दिया जाएगा। संरक्षा के मद्देनजर इस काम को एक साल के अंदर पूरा करने को कहा गया है। इसके लिए काम जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। आर.के. जैन, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल अभी सोनपुर रेल मंडल में मैन पावर की कमी है। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। मानवरहित समपार फाटकों पर गेटमैन की तैनाती की योजना पर शुरू कर दिया गया है। दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर रेल मंडल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें