ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज एक अतरिक्त कोच

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज एक अतरिक्त कोच

बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा की भीड़ को देखते हुए रविवार की सुबह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया गया है। हाजीपुर जोन के सीपीटीएम ने इसके लिए मालदा रेल मंडल को...

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज एक अतरिक्त कोच
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 10 Jun 2017 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा की भीड़ को देखते हुए रविवार की सुबह भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया गया है। हाजीपुर जोन के सीपीटीएम ने इसके लिए मालदा रेल मंडल को पत्र दिया था। पत्र में राज्य के 17 शहरों में हो रही इस परीक्षा में छात्रों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच की जरूरत बतायी गयी थी। प्रवेश परीक्षा में कुल 146187 छात्र शामिल हो रहे हैं। आज से 16 जून तक कटुआ पैसेंजर रद्द भागलपुर, वरीय संवाददाता। आजिमगंज से भागलपुर और भागलपुर से आजिमगंज जाने वाली कटुआ पैसेंजर 11 से 16 जून तक नहीं चलेगी। आजिमगंज रेल सेक्शन में एनआई वर्क के लिए रेल ब्लॉक होने के कारण इस ट्रेन को पांच दिनों के लिए रद्द घोषित किया गया है। चीफ यार्ड मास्टर डीसी झा ने बताया कि यह ट्रेन रात के 1.20 बजे भागलपुर पहुंचती है और सुबह 4.45 बजे भागलपुर से आजिमगंज के लिए रवाना होती है। शनिवार की रात को भी यह ट्रेन भागलपुर नहीं आएगी। शनिवार को जाने वाली गरीब रथ आज सुबह 5 बजे भागलपुर, वरीय संवाददाता। शनिवार को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार की सुबह 5 बजे खुलेगी। बताया गया कि डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस रात के 2 बजे के बाद भागलपुर पहुंचेगी। इसलिए ट्रेन की रवानगी का समय रीशिड्यूल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें