ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुररेल पुल पर लगेगा गार्डर, तीन घंटे का रहेगा ब्लॉक

रेल पुल पर लगेगा गार्डर, तीन घंटे का रहेगा ब्लॉक

भागलपुर-सबौर रेलखंड पर गोपालपुर आरओबी के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को भी नवनिर्मित पुल पर गार्डर चढ़ाने का काम जारी रहा। अबतक गार्डर लांच करने के लिए वहां शुरुआती तैयारी की जा रही...

रेल पुल पर लगेगा गार्डर, तीन घंटे का रहेगा ब्लॉक
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 26 Aug 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर-सबौर रेलखंड पर गोपालपुर आरओबी के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को भी नवनिर्मित पुल पर गार्डर चढ़ाने का काम जारी रहा। अबतक गार्डर लांच करने के लिए वहां शुरुआती तैयारी की जा रही थी। रविवार को गार्डर पूरी तरह से पुल के उपर बैठा दिया जाएगा। इसलिए रविवार को इस काम के लिए ज्यादा समय का रेल ब्लॉक लिया जाएगा। निर्माण एजेंसी ने इसके लिए चार घंटे का ब्लॉक लिया है। इस सेक्शन के टीआई राजीव शंकर ने बताया कि एजेंसी को काम के लिए तीन घंटे का ब्लॉक स्वीकृत किया गया है। अगर इस अवधि में काम पूरा नहीं होगा तो ब्लॉक की अवधि जरूरत के अनुरूप बढ़ायी जाएगी। पूर्व निर्धारित ब्लॉक के अनुसार रविवार को 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन इसकी वजह से प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन के 1.30 बजे से 3.20 बजे तक रेल ब्लॉक दिया गया। इस दौरान किसी ट्रेन का मूवमेंट नहीं होता है इसलिए ट्रेन परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें