ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगुड न्यूज : श्रावणी मेले में भागलपुर होते हुए देवघर जाएगी ट्रेन

गुड न्यूज : श्रावणी मेले में भागलपुर होते हुए देवघर जाएगी ट्रेन

श्रावणी मेले में कावंरियों की सुविधा के लिए सहरसा और गोरखपुर से चलकर सुल्तानगंज-भागलपुर होते हुए देवघर के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। मिली...

गुड न्यूज : श्रावणी मेले में भागलपुर होते हुए देवघर जाएगी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 22 Jun 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रावणी मेले में कावंरियों की सुविधा के लिए सहरसा और गोरखपुर से चलकर सुल्तानगंज-भागलपुर होते हुए देवघर के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार यह विशेष ट्रेन गोरखपुर से चलकर बरौनी, किऊल, सुल्तानगंज, भागलपुर, देवघर, जसीडीह व किऊल होते हुए वापस गोरखपुर चली जाएगी। वहीं सहरसा से भी यह ट्रेन चलेगी। सहरसा से खगड़िया, बरौनी, किऊल होते जमालपुर होते हुए रेल मार्ग था। लेकिन खगड़िया से मुंगेर तक रेलवे पुल बन जाने के कारण अब यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, मुंगेर होते हुए जमालपुर होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। जुलाई माह में किसी भी दिन इन विशेष ट्रेनों से चलने की घोषणा हो सकती है। विशेष ट्रेन से होगी समय की वचत इस मार्ग से विशेष ट्रेन चलने से कांवरियों को समय और दूरी दोनों की बचत होगी। सहरसा से बरौनी होते हुए सुल्तानगंज की दूरी 223 किमी और भागलपुर तक की दूरी 247 किलोमीटर है। खगड़िया, मुंगेर होते हुए यह ट्रेन सुल्तानगंज तक की दूरी 109 किलोमीटर और भागलपुर की दूरी मात्र 133 किलोमीटर में मापेगी। विशेष ट्रेन का सुल्तानगंज के लिए किराया 55 रुपए (एक्सप्रेस का) और 30 रुपए (पैसेंजर का) होगा। वहीं भागलपुर का किराया 80 रुपए(एक्सप्रेस का) और 45 रुपए (पैसेंजर का) होगा। ये दोनों ट्रेनें रोजाना चलेंगी। सुल्तानगंज तक चलेगी गया की ट्रेन इसके अलावा गया से जमालपुर जाने वाली और गया से किऊल जाने वाली ट्रेनों को भी आगे बढ़ाकर सुल्तानगंज तक चलाए जाने की सूचना है। वहीं साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी को श्रावणी मेले को देखते हुए रविवार को भी चलाए जाने की सूचना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें