ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायभारतीय रेल के स्वच्छता पखवाड़े पर की जा रही खानापू्त्ति

भारतीय रेल के स्वच्छता पखवाड़े पर की जा रही खानापू्त्ति

स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, हर रोज सुनिश्चित सफाई। यह भारतीय रेल का नारा है। भारतीय रेल द्वारा 16 से 30 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वहीं स्टेशन एवं रेल पटरी पर गंदगी फैल रही है। स्वच्छता...

भारतीय रेल के स्वच्छता पखवाड़े पर की जा रही खानापू्त्ति
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 19 Aug 2017 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, हर रोज सुनिश्चित सफाई। यह भारतीय रेल का नारा है। भारतीय रेल द्वारा 16 से 30 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वहीं स्टेशन एवं रेल पटरी पर गंदगी फैल रही है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अलग -अलग दिनों में स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन एवं स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। रेल अधिकारियों के आपसी समन्वय के अभाव में स्वच्छता पखवाड़ा पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। रेल अधिकारियों की मानें तो स्वच्छता हर किसी की जिम्मेवारी है। आपसी समन्वय के बिना रेलवे को स्वच्छ रख पाना संभव नहीं है। ए श्रेणी के किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक,दो एवं तीन की पटरी पर हर तरफ गंदगी पसरी है। वहीं हाल प्लेटफॅार्म संख्या चार का भी है। प्लेटफॅार्म पर भी जहां -तहां गंदगी बिखरी पड़ी है। स्वच्छ रेल ,स्वच्छ भारत : स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। रेलकर्मी एवं सफाईकर्मियों द्वारा इस दिन सुबह में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के स्लोगन के साथ प्रभात फेरी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना था। रेल अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन होना था। स्वच्छ संवाद : दूसरे दिन स्वच्छ संवाद कार्यक्रम निर्धारित था। इस दिन रेलवे स्टेशन की स्वच्छता पर सेमीनार का कार्यक्रम निर्धारित था। रेलयात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करनी थी। नुक्कड़ शॉ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी होना था। स्टेशन पर स्वच्छता संबंधी पोस्टर लगानी थी लेकिन पोस्टर कहीं नहीं दिखी। एक जिम्मेवार अधिकारी ने बताया कि पोस्टर की आपूर्ति ही नहीं की गई है। इस कारण ऐसी स्थिति है। स्वच्छ स्टेशन : चौथे दिन स्टेशन पर विशेष रूप से सफाई अभियान में सभी विभाग के रेलकर्मियों को अपनी भागीदारी देनी थी। ए श्रेणी वाले स्टेशनों पर डस्टबीन की व्यवस्था की जानी थी। किऊल भी ए श्रेणी के स्टेशनों में शामिल है। स्वच्छता पखवाड़े को लेकर न ही रेलकर्मियों की भागीदारी हुई और न ही स्वच्छ स्टेशन के लिए अभियान ही चला। रेल मंत्रालय द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान की किऊल जैसी स्टेशन के पदाधिकारियों ने हवा निकाल दी। रेलवे स्टेशन एवं रेल परिसर के स्वच्छता की जिम्मेवारी सभी रेलकर्मियों की है। इसके लिए रेलवे के जुड़े सभी विभागों में आपसी समन्वय की जरूरत है। आपसी समन्वय के अभाव में स्वच्छता पखवाड़ा पर निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा है। रेलव ने स्वच्छता के लिए सभी की जिम्मेवारी तय की है। - सुशील कुमार चौधरी स्टेशन मैनेजर किऊल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें