ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरछठ के लिए 7 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों में खुशी

छठ के लिए 7 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों में खुशी

छठ पर्व को लेकर अमूमन ट्रेनों में भीड़ भाड़ बढ़ जाती है। यात्रियों के अत्याधिक दबाव के कारण इसबार रेल प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों में 7 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इस बावत स्टेशन...

छठ के लिए 7 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों में खुशी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 21 Oct 2017 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ पर्व को लेकर अमूमन ट्रेनों में भीड़ भाड़ बढ़ जाती है। यात्रियों के अत्याधिक दबाव के कारण इसबार रेल प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों में 7 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

इस बावत स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा के आदेश पर पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 18 अक्टूबर से ही कर दी गई। इसमें पहली ट्रेन 03427 अप मालदा हावड़ा 18 से 31 अक्टूबर तक चलेगी। जबकि इसकी 03428 डाउन गाड़ी 19 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलायी जा चुकी है।

दूसरी गाड़ी 04002 डाउन आनदंविहार भागलपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 04001 अप में 22 सितंबर से 27 अक्टूबर तक चलेगी। तीसरी गाड़ी 05228 डाउन मुगलसराय से हावड़ा 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक, जबकि ट्रेन संख्या 05227 अप में हावड़ा से 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। चौथी गाड़ी 4456 डाउन और 4455अप ब्रह्मपुत्र मेल गाड़ी 20, 21 व 23 को पूजा स्पेशल बनकर चलेगी।

इसी तरह पांचवीं गाड़ी 00965 डाउन 20 और 25 को चलेगी। छठी गाड़ी 08043 अप शालीमार रक्सौल और 08044 डाउन 23 मई से ही चल रही है। वहीं सातवीं गाड़ी 08021 अप और 08022 डाउन समस्तीपुर गोरखपुर और गोरखपुर समस्तीपुर 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें