ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरवाइलेग से अगले माह दौड़ेंगी तीन ट्रेनें

वाइलेग से अगले माह दौड़ेंगी तीन ट्रेनें

पूर्व रेलवे कोलकाता की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है मुंगेर गंगा रेलब्रिज। जमालपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर की दूरियां कम करने को लेकर इस ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसलिए इस ब्रिज पर से...

वाइलेग से अगले माह दौड़ेंगी तीन ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 22 Sep 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व रेलवे कोलकाता की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है मुंगेर गंगा रेलब्रिज। जमालपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर की दूरियां कम करने को लेकर इस ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसलिए इस ब्रिज पर से ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों का परिचालन किया जाना है। इसके पूर्व भागलपुर और मुंगेर को जोड़ने वाली दौलतपुर वाइलेग रूट पर पहले से की गई सुनिश्चित तीन ट्रेनों का परिचालन भी अगले माह से शुरू किया जाना है। इसकी तैयारी में रेलवे प्रयासरत है। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम विजय कुमार साहू ने शुक्रवार को मालदा से किऊल रेलखंड का विंडो निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 710 मीटर लंबी वाइलेग का फिटनेस मिल चुका है। थोड़ी बहुत गड़बड़िया थीं, जिसे दुरुस्त कर ली गई है। रेल प्रशासन ने भागलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, भागलपुर मुजफ्फपुर जनसेवा इंटरसिटी व हावड़ा जयनगर सवारी गाड़ी के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्राचार किया था। इसका टाइम टेबल भी बना लिया गया है। लेकिन मार्ग बदलने के पहले कुछ औपचारिकताएं शेष रह गयी हैं। उम्मीद है कि अगले माह के अंत तक परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर, जमालपुर और किऊल रेलखंड की कई पटरियां जर्जर हो गयी हैं। इंजीनियरिंग विभाग को सख्त आदेश दिया गया है कि जो पटरी पुरानी है, उसे तुरंत बदल दी जाय। वहीं प्वाइंटर, सिग्नल आदि सिस्टम को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया है। बता दें कि पूर्व रेलवे हेडक्वार्टर से भागलपुर प्रशासन को आदेश मिला है कि आगामी 14 अक्टूबर तक उक्त तीनों गाड़ियां का परिचालन भागलपुर से जमालपुर वाया किऊल से किया जाय, इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद इन ट्रेनों को भागलपुर वाया दौलतपुर मुंगेर होकर चलाया जाना है। मौके पर डिप्टी एसएस मनोरंजन कुमार, मुख्य यार्ड मास्टर निरंजन कुमार, डिप्टी सीवाईएम केजीपी सिंह, ओएस अजय सिंहआदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें