ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरश्रावणी मेले के लिए सहरसा से वाया मुंगेर गंगा ब्रिज से गुजरेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेले के लिए सहरसा से वाया मुंगेर गंगा ब्रिज से गुजरेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

10 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी में जहां जिला व रेल पुलिस व पदाधिकारी भिड़ गये हैं, वहीं पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने भी श्रावणी मेला में आने जाने वाले लाखों...

श्रावणी मेले के लिए सहरसा से वाया मुंगेर गंगा ब्रिज से गुजरेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 04 Jul 2017 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

10 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी में जहां जिला व रेल पुलिस व पदाधिकारी भिड़ गये हैं, वहीं पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने भी श्रावणी मेला में आने जाने वाले लाखों कांवरियों के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। रेल प्रशासन 9 जुलाई से इस सेवा का शुरुआत करेगी।

यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम एसके सरदार ने दूरभाष पर दी है। उन्होंने कहा कि मुंगेर गंगाब्रिज से दो श्रावणी स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। इनमें गोरखपुर देवघर वाया मुंगेर तथा दूसरी सरहसा भागलपुर वाया मुंगेर गंगाब्रिज है। गोरखपुर देवघर के लिए किऊल के रास्ते भी एक ट्रेन दी जा रही है। वहीं जमालपुर से सुल्तानगंज के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलेगी।

इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचने वाली 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का भी 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। इन ट्रेनों का भी टाइम टेबल जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। फिलहाल ठहराव वाली ट्रेनों में अप/ डाउन यशवंतपुर भागलपुर, अप/डाउन भागलपुर अजमेरशरीफ, अप/डाउन मालदा आनंद विहार, अप/डाउन मालदा नई दिल्ली एवं अप/डाउन गया कामख्या एक्सप्रेस को शामिल किया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें