ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर182 नंबर की सहायता से मिला ट्रेन में छूटा मोबाईल

182 नंबर की सहायता से मिला ट्रेन में छूटा मोबाईल

हाजीपुर में ग्वालियर बरौनी ट्रेन के बी 2 बोगी में चार्ज में मोबाइल लगा यात्री स्टेशन पर उतर गया। जबतक उसे मोबाइल की याद आयी ट्रेन खुल गयी। लेकिन 182 नो हेल्पलाइन की वजह से 60 किलोमीटर ट्रैन के दूर...

182 नंबर की सहायता से मिला ट्रेन में छूटा मोबाईल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 14 Aug 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर में ग्वालियर बरौनी ट्रेन के बी 2 बोगी में चार्ज में मोबाइल लगा यात्री स्टेशन पर उतर गया। जबतक उसे मोबाइल की याद आयी ट्रेन खुल गयी। लेकिन 182 नो हेल्पलाइन की वजह से 60 किलोमीटर ट्रैन के दूर चले जाने के बाद भी यात्री को मोबाइल मिल गया। 23 नम्बर सीट पर बैठे यात्री उदयकांत झा जल्दबाजी में ट्रेन से उतर गए। याद आने पर उन्होंने तुरंत 182 पर जानकारी दी। कंट्रोल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ को सूचना दी गई। ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने मोबाईल बरामद किया। सूचना के बाद यात्री के अनुरोध पर उनके रिस्तेदार उपेंद्र गिरी को मोबाइल सौप दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें