ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जंक्शन पर छात्रों का भारी उपद्रव, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छात्रों का भारी उपद्रव, तोड़फोड़

रविवार को आयोजित बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने भागलपुर जा रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार की देर रात तक जंक्शन पर जमकर बवाल काटा। कई ट्रेनों को जंक्शन पर रोका और पत्थरबाजी की। कुछ छात्राओं से...

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छात्रों का भारी उपद्रव, तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 25 Jun 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को आयोजित बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने भागलपुर जा रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार की देर रात तक जंक्शन पर जमकर बवाल काटा। कई ट्रेनों को जंक्शन पर रोका और पत्थरबाजी की। कुछ छात्राओं से छेड़खानी का प्रयास किया गया। पार्सल के सामान भी लूट लिये। इंटरसिटी एक्सप्रेस व पवन एक्सप्रेस में तोड़फोड़ के साथ-साथ पार्सल के सामान भी ट्रैक पर फेंक दिये। रात्रि बारह बजे के बाद पहुंचे आला अधिकारियों व उनकी टीम ने कुछ पल के लिए स्थिति नियंत्रण में लिया। छात्रों से वार्ता हुई। छात्र भागलपुर जाने को विशेष ट्रेन की मांग पर अड़े रहे। मांग नहीं माने जाने पर छात्रों का गुस्सा एक बार फिर भड़क गया। परीक्षार्थियों ने एसएस चेम्बर, एएसएम ऑफिस और वीआईपी रूम को तहस-नहस कर दिया। जीआरपी थाने पर भी पथराव किया। इससे पहले उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से भागलपुर के लिए ट्रेन पकड़ने आये अभ्यर्थियों ने जंक्शन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अपने कब्जे में ले लिया। अभ्यर्थियों की बेकाबू भीड़ ने बवाल के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ट्रेन पर सवार यात्रियों से भी मारपीट की। सात बजे से चल रहे इस बवाल को आरपीएफ व जीआरपी मूकदर्शक बन देखती रही। लाचार पुलिसकर्मियों ने अपनी-अपनी वर्दी उतार सादे लिबास पहन लिये। जगह नहीं मिली तो ट्रैक पर उतर आये छात्र : शनिवार की रात नौ बजे भागलपुर जाने के लिए जैसे ही इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची, अभ्यर्थियों की भीड़ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। यात्रियों के साथ मारपीट की। अभ्यर्थी ट्रेन के इंजन से लेकर गार्ड व ड्राइवर के केबिन तक पर सवार हो गए। भागलपुर जाने के लिए यहां से मात्र एक ट्रेन होने के कारण बाकी बचे अभ्यर्थी ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। ट्रेनों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके चलते यात्री परेशान नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें