ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसहरसा में समस्तीपुर रेलखंड पर टिकट चेकिंग में 354 धराये, मची अफरातफरी

सहरसा में समस्तीपुर रेलखंड पर टिकट चेकिंग में 354 धराये, मची अफरातफरी

सहरसा- समस्तीपुर रेलखंड पर गुरुवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चला। समस्तीपुर मंडल के एसीएम आशुतोष शरण के नेतृत्व में चलाए गए अभियान से बेटिकट यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी।दिन भर चले अभियान में 354...

सहरसा में समस्तीपुर रेलखंड पर टिकट चेकिंग में 354 धराये, मची अफरातफरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा- समस्तीपुर रेलखंड पर गुरुवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चला। समस्तीपुर मंडल के एसीएम आशुतोष शरण के नेतृत्व में चलाए गए अभियान से बेटिकट यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी।दिन भर चले अभियान में 354 बेटिकट और बिना बुक कराए सामान चढ़ाने वाले यात्रियों को पकड़कर 1 लाख 31 हजार 420 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही एसीएम आशुतोष शरण द्वारा टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करने की यात्रियों से अपील की गई। उन्होंने कहा कि रेल को जितना राजस्व मिलेगा उतनी यात्री सुविधाएं मिलेगी। इस कारण बेटिकट सफर कर रेलवे के राजस्व को नुकसान नहीं पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर यह अभियान जारी रहेगा। एसीएम ने बताया कि समस्तीपुर स्क्वायड टीम के अभियान में बेटिकट 190 यात्रियों से 67 हजार 680 रुपए व बिना बुक कराए सामान चढ़ाए 33 यात्रियों से 1660 रुपए वसूला गया। चीफ टीटीआई ने बताया कि सहरसा के टीटीई द्वारा 119 बेटिकट व 12 बिना बुक कराए समान चढ़ाए यात्रियों से 62 हजार 80 रुपए वसूला गया। टिकट चेकिंग अभियान में डीसीआई रमण झा, चीफ टीटीआई सतीश प्रसाद, समस्तीपुर पेंथर्स स्क्वायड टीम हेड मुकुल कुमार सहित सहरसा और स्क्वायड टीम के टीटीई थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें