ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारडिजनीलैंड मेला बंद कराने के लिए डीएम को प्रस्ताव

डिजनीलैंड मेला बंद कराने के लिए डीएम को प्रस्ताव

लाजपत पार्क में लगाए गए डिजनीलैंड मेला में पार्टनरों के बीच रोज हो रहे विवाद और मारपीट को लेकर आदमपुर पुलिस परेशान हो गई है। मंगलवार रात मेला प्रबंधक के साथ मारपीट और रुपए छीन लेने की घटना हुई थी।...

डिजनीलैंड मेला बंद कराने के लिए डीएम को प्रस्ताव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लाजपत पार्क में लगाए गए डिजनीलैंड मेला में पार्टनरों के बीच रोज हो रहे विवाद और मारपीट को लेकर आदमपुर पुलिस परेशान हो गई है। मंगलवार रात मेला प्रबंधक के साथ मारपीट और रुपए छीन लेने की घटना हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया। गुरुवार को आदमपुर थानेदार ने डिजनीलैंड मेला बंद कराने के लिए एसएसपी के माध्यम से डीएम को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है। डिजनीलैंड मेला प्रबंधक मनोज कुमार साह का आरोप है कि मंगलवार रात पार्टनर सलीम के भाई साबिर, उमर और हिमांशु आदि लोगों ने मारपीट की। काउंटर से 58 हजार रुपए नकद और मारपीट के दौरान गले से चेन छीन लिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जान बचाकर थाने लाई। मारपीट के डर से वह मेला परिसर में नहीं जा रहे हैं। जबकि डिजनीलैंड मेला में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। मो. सलीम 33 प्रतिशत, शंकर पासवान 25 प्रतिशत और मनोज गुप्ता 25 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं। पार्टनर लोग मनमानी कर रहे हैं। गुरुवार को थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने पार्टनरों के बीच पंचायती की लेकिन सुलह नहीं हुआ। हाईकोर्ट के आदेश से नगर निगम ने 40 दिन के लिए मेला लगाने की अनुमति दी है। 18 अप्रैल तक लाजपत पार्क में मेला का आयोजन किया जाना है। थाना प्रभारी ने कहा कि पार्टनर लोग नये-नये पार्टनर बना रहे हैं। पहले चार लोगों के पार्टनरशीप का कागज दिया था लेकिन बाद में नये पार्टनर को शामिल कर कागज भेजा। पार्टनर लोग आपस में लड़ रहे हैं। पुलिस को विवाद सुलझाने में पंचायती करनी पड़ रही है। पार्टनर मनोज साह ने कहा कि मेला बंद करवा दिजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है। थानेदार शुक्रवार को एसएसपी के माध्यम से प्रस्ताव डीएम को भेजेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें