ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपीएचएच और अंत्योदय लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से मिलेगी सब्सिडी की राशि

पीएचएच और अंत्योदय लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से मिलेगी सब्सिडी की राशि

सस्ते दर पर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से अनाज पाने वाले लाभुकों के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य हो गया है। बैंक खाता नहीं रहने पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले...

पीएचएच और अंत्योदय लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से मिलेगी सब्सिडी की राशि
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सस्ते दर पर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से अनाज पाने वाले लाभुकों के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य हो गया है। बैंक खाता नहीं रहने पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले खाद्यान्न नहीं मिल सकेगा। इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। विभाग की ओर से डीलरों से रिपोर्ट भी मांगी गयी है। बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए खाद्यान्न पर मिलने वाली अनुदान की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कराने की योजना बनायी गयी है।गरीबी रेखा के अन्तरगत दो तरह के लाभार्थियों को सस्ते दर पर परिवार के इकाई अंक के आधार पर अनाज देने का प्रावधान अब समाप्त हो जाएगा। लाभुको को अब अनाज की पूरी राशि डीलर के पास जमा करनी होगी। लाभुको को बैंक खाते के माध्यम से सब्सिडी की राशि प्राप्त होगी। विभाग ने लाभुको से प्राप्त कागजात का विवरणी तैयार कर एक सप्ताह के अंदर डीलरों से रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह रिपोर्ट एमओ कार्यालय में जमा करना होगा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के गरीबों को राशन योजना का लाभ मिल रहा है। जिसमें पीएचएच योजना और अंत्योदय योजना के लाभार्थी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें