ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमुजफ्फरपुर -समस्तीपुर के बीच 28 से चलेगी मेमू

मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर के बीच 28 से चलेगी मेमू

28 फरवरी से मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेलखंड पर मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीयूनिट) ट्रेने चलेगी। समस्तीपुर-रक्सौल वाया मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के बीच मेमू के रूप...

मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर के बीच 28 से चलेगी मेमू
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

28 फरवरी से मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेलखंड पर मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीयूनिट) ट्रेने चलेगी। समस्तीपुर-रक्सौल वाया मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के बीच मेमू के रूप में चलेगी। इस बाबत रेलवे ने सूचना जारी की है। गाड़ी संख्या 75231/32 डेमू ट्रेन मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर के बीच 63269/ 70 के मेमू बनकर चलेगी। यह ट्रेन रक्सौल व मुजफ्फरपुर के बीच पूर्व में तय समय से ही चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 63270 मुजफ्फरपुर से रात 9: 35 बजे प्रस्थान करेगी। पौने दस बजे नारायणपुर अनंत, 9: 52 बजे सिलौत, दस बजे सीहो, 10: 6 बजे ढोली, 10: 11 बजे दुबहां, 10:21 बजे पूसा, 22:37 बजे कर्पूरीग्राम व 10:50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं समस्तीपुर से सुबह साढ़े 6 बजे प्रस्थान करेंगी। 6:41 बजे कर्पूरीग्राम, 6:51 बजे पूसा, 7: 02 बजे दुबहां, 7: 08 बजे ढोली, 7:15 में सीहो, 7: 21 में सिलौत, 7: 27 में नारायणपुर अनंत व 7: 40 में मुजफ्फरपुर आएगी। इससे पूर्व 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र के बीच मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें