ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारएडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का हंगामा

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का हंगामा

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का हंगामा गड़खा। एक संवाददाताएडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मुनिलाल हाई स्कूल में जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के लिए...

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों का हंगामा

गड़खा। एक संवाददाता

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मुनिलाल हाई स्कूल में जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के लिए सुबह नौ बजे से ही स्कूल में जुटने लगे पर दोपहर साढ़े बारह बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुला। अभय कुमार, पीयूष कुमार, प्रेरणा कुमारी, श्रद्धा कुमारी, रीना कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, रुबन कुमारी, अंजली कुमारी, निशा कुमारी, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार व अन्य छात्र-छात्राओं का कहना था कि बुधवार से ही मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है और उन्हें अब तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है। इससे उनमें बेचैनी बढ़ गई है। उन्हें परीक्षा से वंचित होने का डर सता रहा है। नाराज छात्रों ने बीडीओ प्रशांत प्रसून को फोन कर मामले की जानकारी दी और एडमिट कार्ड दिलवाने में उनसे पहल करने की मांग की। बीडीओ ने प्रभारी हेडमास्टर को फोन कर स्कूल बंद होने और एडमिट कार्ड नहीं देने का कारण पूछा। हेडमास्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा वे सीएस की मीटिंग में छपरा गए जबकि अन्य स्टाफ चुनाव ड्यूटी में चले गए हैं। हालांकि पहले ही शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दिया जा चुका है। कुछ असामाजिक तत्व जान बूझकर परेशान करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें