ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारप्रोग्रामिंग में कंट्रोल के नाम का जरूर करें इस्तेमाल

प्रोग्रामिंग में कंट्रोल के नाम का जरूर करें इस्तेमाल

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से सोमवार को सीबीएसई 12वीं परीक्षा के आईपी पेपर की काउंसिलिंग कराई गई। विशेषज्ञ के रूप में मौजूद सेंट माइकल हाईस्कूल पटना के इंफॉरमेटिक प्रैक्टिसेज(आईपी) के शिक्षक...

प्रोग्रामिंग में कंट्रोल के नाम का जरूर करें इस्तेमाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से सोमवार को सीबीएसई 12वीं परीक्षा के आईपी पेपर की काउंसिलिंग कराई गई। विशेषज्ञ के रूप में मौजूद सेंट माइकल हाईस्कूल पटना के इंफॉरमेटिक प्रैक्टिसेज(आईपी) के शिक्षक आशुतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया।

उन्होंने छात्रों से कहा कि आईपी स्कोरिंग पेपर है। हर एक सिनटेक्स को अच्छी तरह याद कर लें। परीक्षा में सिनटेक्स बेस्ड सवाल पूछे जाते हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रोग्रामिंग में वैरिएवल का महत्व होता है। इसलिए वैरिएवल का इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूर बरतें। प्रोग्रामिंग में दिए गए कंट्रोल के नाम का ही इस्तेमाल करें।

कम समय में बेहतर अंक

कम समय में बेहतर अंक प्राप्त करना है तो परीक्षार्थी एसक्यूएल स्टेटमेंट श्रेणी का कमांड उदाहरण के साथ याद कर लें। ऐसा करने से किसी भी तरह के सवालों को हल करने में सुविधा होगी। जावा में सभी कंट्रोल तथा उसकी प्रोपर्टी जरूर याद कर लें। जावा के हर सिनटेक्स को उदाहरण के साथ अभ्यास करें।

इस तरह करें तैयारी :

- कंसेप्ट क्लियर रखें, तीन साल के प्रश्नपत्र को जरूर हल कर लें।

- परीक्षा हॉल में आउटपुट से संबंधित सवालों को लिखने के बाद दो से तीन बार जरूर अभ्यास कर लें।

- चैप्टर एक, दो और नेटविर्कंग याद कर लें।

- आईटी एप्लिकेशन में ई लर्निंग, ई-गवर्नेंस और ई-बिजनेस के एडवांटेज और डिस एडवांटेज जरूर याद कर लें।

एक नजर में:

माईएसक्यूएल- 30 अंक

जावा- 23 अंक

नेटवर्किंग एंड ओएसएस(ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर)- 10 अंक

एचटीएमएल एंड एक्सएमएस - 04 अंक

आईटी एप्लिकेशन - 03अंक

अंकों का वर्गीकरण :

आईपी में 70 अंक के सवाल पूछे जाएंगे

30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होती है

कुल सात सवाल पूछे जाते हैं

15 अंक के एक सवाल, 10 अंक के पांच सवाल और एक सवाल पांच अंक के।

इन्होंने किया फोन :

नमन राज, श्रीनारायण, मनन राज, गौरव श्रीवास्तव समृद्धि, सृष्टि, शशांक कुमार सिंह, रितिका कुमारी पटना, आकाश कुमार गुप्ता मुंगेर, नीतीश आनंद सहरसा, राहुल कुमार वैशाली, ज्योति कुमारी कैमूर, हृदय कुमार जहानाबाद और भागलपुर से चांद झुनझुनवाला सहित सैकड़ों छात्रों ने फोन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें