ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमहिला कॉलेज के लिए हजारों लोगों ने की पदयात्रा

महिला कॉलेज के लिए हजारों लोगों ने की पदयात्रा

हमें चाहिए कन्या महाविद्यालय...की गगनभेदी नारों के बीच अशोक राजपथ से विशाल अधिकार मार्च निकाला गया। गुरुवार को जनविकास परिषद के बैनर तले जल्ला के विभिन्न गांवों के लोगों ने छह किलोमीटर की दूरी तय की।...

महिला कॉलेज के लिए हजारों लोगों ने की पदयात्रा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हमें चाहिए कन्या महाविद्यालय...की गगनभेदी नारों के बीच अशोक राजपथ से विशाल अधिकार मार्च निकाला गया। गुरुवार को जनविकास परिषद के बैनर तले जल्ला के विभिन्न गांवों के लोगों ने छह किलोमीटर की दूरी तय की। मार्च का नेतृत्व कर रहे परिषद के अध्यक्ष अवधेश यादव व विजय कुमार सिंह ने बताया कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की 86वीं शहादत दिवस के मौके पर निकाली गई अधिकार मार्च का एक मात्र मांग कन्या महाविद्यालय खोलने का है। मार्च कटराबाजार बाजार समिति से निकलकर अशोक राजपथ के रास्ते सिमली, शहदरा, नगला, मालसलामी, मंसूरगंज, मारुफगंज, हाजीगंज, चमडोरिया, झाउगंज होते शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा। मार्च के आगे-आगे चल रहे घुड़सवार हाथों में लहराते राष्ट्रध्वज, कन्या महाविद्यालय व अधिकार मार्च का पताका लिए चल रहे थे।कई गांवों व मोहल्लों के लोगों ने लिया भागमार्च में दीदारगंज, रिकाबगंज, कटरा बाजार, नुरपुर, शरीफागंज, सिमली, नवाबगंज, बुंदेलटोली, शहादरा, यमुनापुर, नगला व जल्ला क्षेत्र के गांव कोठिया, महुली, सोनावां, कच्ची दरगाह, गुलमहिलाबाग, महमूदपुर, नत्थाचक, सबलपुर समेत अन्य गांवों के लोग शामिल थे। मार्च के शहीद भगत सिंह चौक पहुंचते ही परिषद की ओर से सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के फांसी की झांकी पेश की गई। जबकि शिक्षा के महत्व को दर्शाने के लिए चलंत बुक-स्टॉल बनाया गया था। ढोल की थाप पर झूमते रहे युवामार्च में शामिल स्कूली युवक व युवतियां लोकगीत गायक सुरेश व्यास व उनके साथियों की ढोल-ताशे की थाप पर झूमते हुए भरपूर मनोरंजन किया और बीच-बीच में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की गगनभेदी नारे लगाए। आबादी पांच लाख से अधिक मगर कॉलेज नहींइससे पहले परिषद के अध्यक्ष अवधेश यादव ने भगत सिंह चौक पर तीनों शहीदों को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मालसलामी से लेकर कच्ची दरगाह तक लगभग आठ किलोमीटर के क्षेत्र में एक भी महिला कॉलेज नहीं है। जबकि इस इलाके में पांच लाख से अधिक की आबादी निवास करती है। कॉलेज नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष काफी संख्या में लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। सदरप्रमुख से लेकर आम आदमी ने की शिरकतमार्च में पटना सदर के ब्लॉक प्रमुख अमरजीत यादव, उपप्रमुख रीना देवी, मुखिया रेखा देवी, विनय भूषण मंटू, विजय यादव, बंगाली मुखिया, देव शर्मा, साकेत यादव, वार्ड पार्षद बलराम चौधरी, धर्मेन्द्र मुन्ना, अजय चौधरी, मनोज मेहता, मो. जावेद, मनोज गोप, राजेश राय, सच्चिदानंद मेहता, जयशंकर प्रसाद, डॉ. एमडी आलम, इंदू विश्वकर्मा, शैलेन्द्र यादव, भोली यादव, कमलदास, नेमधारी मुखिया समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें