ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारशहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि

शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन किया गया। पटना के गांधी मैदान के निकट उनकी प्रतिमास्थल के समीप राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल रामनाथ कोविन्द व मुख्यमंत्री नीतीश...

शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन किया गया। पटना के गांधी मैदान के निकट उनकी प्रतिमास्थल के समीप राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल रामनाथ कोविन्द व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

समारोह में सशस्त्र पुलिस बल द्वारा शोक सलामी दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद ए आजम को श्रद्धांजलि दी। जदयू विधायक सह पूर्व मंत्री श्याम रजक के अलावा चंद्रिका सिंह दांगी, शिवशंकर निषाद, मुकेश कुमार सिंह, रविश कुमार, कुलवंत सिंह सलूजा सहित कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

याद किए गए डॉ. लोहिया

समाजवाद आंदोलन के प्रखर नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती के मौके पर कंकड़बाग के लोहिया उद्यान लोहिया नगर में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल रामनाथ कोविन्द व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

समारोह में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया, आरती पूजन की। मौके पर जदयू विधायक सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव सह जदयू नेता अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य रामनरेश भगत मालाकार, उमेश मांझी, विनोद कुमार सिंह सहित कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें