ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबड़हिया में इंटरसिटी का इंजन फेल, 2 घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

बड़हिया में इंटरसिटी का इंजन फेल, 2 घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

सोमवार सुबह भागलपुर से पटना जा रही 13401 दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बड़हिया स्टेशन पर फेल हो गया। किऊल जंक्शन से दूसरा इंजन भेजकर करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।  गनीमत था...

बड़हिया में इंटरसिटी का इंजन फेल, 2 घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन
लाइव हिन्दुस्तान,बड़हिया(लखीसराय) Mon, 11 Sep 2017 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार सुबह भागलपुर से पटना जा रही 13401 दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बड़हिया स्टेशन पर फेल हो गया। किऊल जंक्शन से दूसरा इंजन भेजकर करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। 

गनीमत था कि ट्रेन प्लेटफार्म 2 पर खड़ी थी और अन्य ट्रेनों को 3 नंबर से निकाला जा सका। आधे से ज्यादा यात्री झाझा-पटना ईएमयू और धनबाद-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से निकल लिए, जबकि फैमिली व सामान के साथ जा रहे लोग ट्रेन नहीं बदल सके और सैकड़ों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

लखीसराय से ट्रेन 10 मिनट की देरी से सुबह 08:41 पर खुली थी और 08:57 पर बड़हिया पहुंची थी। सुबह 08:59  पर ट्रेन का सिग्नल हुआ लेकिन इंजन का पावर ठप पड़ गया और इंजन फेल हो गया। बड़हिया के प्रभारी स्टेशन मैनेजर गोपाल कुमार शर्मा ने बताया कि 2 घंटे की मशक्कत के बाद किउल से इंजन मंगवा कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

औरंगाबाद:पूर्व सांसद श्यामा सिंह का निधन,पटना में आज अंतिम संस्कार

Video मुजफ्फरपुर हादसा: पुलिस टीम को ट्रक ने रौंदा,5 जवानों की मौत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें