ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार:कजरा स्टेशन पर पानी भरा, 1 बजे के बाद से शुरू हुई कई ट्रेनें

बिहार:कजरा स्टेशन पर पानी भरा, 1 बजे के बाद से शुरू हुई कई ट्रेनें

मंगलवार देर शाम से रात भर हुई बारिश से कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है। कजरा प्लेटफॉर्म पर  पानी उसी तरह लबालब है, जैसी कि...

बिहार:कजरा स्टेशन पर पानी भरा, 1 बजे के बाद से शुरू हुई कई ट्रेनें
लखीसराय, हिन्दुस्तान टीमWed, 11 Oct 2017 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार देर शाम से रात भर हुई बारिश से कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है। कजरा प्लेटफॉर्म पर  पानी उसी तरह लबालब है, जैसी कि पिछले दिनों बाढ़ के दौरान किशनगंज और जोगबनी रूट पर हो गई थी। बुधवार सुबह करीब पांच बजे से रेल परिचालन ठप है। भागलपुर, पटना और हावड़ा की ओर से चलने वाली ट्रेनें जहां-तहां फंसी हुई है।

फरक्का एक्सप्रेस और जमालपुर-किउल पैसेंजर अभयपुर स्टेशन पर रुकी है। हावड़ा-गया एक्सप्रेस मसुदन में और भागलपुर-पटना इंटरसिटी दशरथपुर स्टेशन पर फंसी है। वहीं, मुजफ्फरपुर -भागलपुर जनसेवा और श्रमिक पैसेंजर उरैन में, जबकि किऊल-जमालपुर डीएमयू धनौरी में फंसी हुई है।

वहीं, किऊल व जमालपुर से तकनीकी टीम कजरा पहुंची हुई है और कजरा स्टेशन से उत्तर की ओर पानी निकाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर 12 बजे तक परिचालन सामान्य हो पाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें