फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL10: विराट ने मैच के बाद किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया हैरान, खुद बोले...

IPL10: विराट ने मैच के बाद किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया हैरान, खुद बोले...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को हुए दो मैचों के साथ ही लीग राउंड खत्म हो गया।

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 May 2017 07:36 AM

आरसीबी को आखिरकार मिली जीत, विराट बोले...

आरसीबी को आखिरकार मिली जीत, विराट बोले...1 / 3

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 10वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को हुए दो मैचों के साथ ही लीग राउंड खत्म हो गया। पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई तो दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने 10 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच के बाद विराट ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत और मार्लन सैमुअल्स का विकेट लेने वाले हर्षल पटेल की गेंदबाजी ने विराट को काफी प्रभावित किया। लगातार छह हार के बाद मिली जीत के बाद विराट ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई थोड़ा हैरान रह गया। आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कुछ हुआ मैच के बाद...

आरसीबी ने आखिरी मैच में चखा जीत का स्वाद, दिल्ली को 10 रनों से हराया

KKR के लिए ये क्या कह गए शाहरुख खान, हार से निराश हूं लेकिन...

'ये सीजन हमारे लिए...'

'ये सीजन हमारे लिए...'2 / 3

मैच के बाद प्रजेंटेशन के समय विराट ने कहा, 'मैं अभी मैथ्यू हेडन से मिला और उनको बताया कि मैच के बाद मैं उनकी तरफ ही जाने लगा था। (क्योंकि वो हारने वाले कप्तान का इंटरव्यू लेते हैं।) साथी खिलाड़ियों ने आज मौके बनाए और हमारे लिए ये काम कर गया। ये हमारे लिए भूलने वाला सीजन रहा। हमें अच्छा मौका मिला कि हम बैठकर देखें कि हमने क्या-क्या गल्तियां की और एक फ्रेंचाइजी के तौर पर रिफ्रेश हो जाएं। हमारे तीन से पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम रिटेन करना चाहेंगे अगर ये संभव हो पाता है तो। उन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इसके हकदार हैं।' आगे की स्लाइड में पढ़ें हर्षल के अलावा किस गेंदबाज की विराट ने की जमकर तारीफ... 

'अवेश ने जो किया वो...'

'अवेश ने जो किया वो...'3 / 3

विराट ने मैच के बाद कहा, 'जीत के साथ सीजन खत्म करना अच्छा रहा। हर्षल और अवेश खान ने पूरे दिल से मैच खेला। अवेश जिस तरह से बल्लेबाजों पर हावी हुए, वो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी नहीं कर पाते हैं। हर्षल ने तीन बड़े विकेट लिए। ये दुर्भाग्य है कि वो ज्यादा मैच नहीं खेल सके।' विराट ने अपने एक छक्के के बारे में बताया, 'मैं उसे दो फील्डरों के बीच दो रन के लिए खेलना चाहता था, लेकिन कोरी एंडरसन ने शायद क्रॉस सीम गेंद फेंकी और वो छक्के के लिए चली गई। मैं खुश हूं कि मैं गेंद हिट कर पा रहा था और उससे भी ज्यादा इसलिए खुश हूं कि हमने जीत दर्ज की।'