ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरहावड़ा- मुंबई रूट पर 130 किमी की रफ्तार से चलेंगी 9 ट्रेनें

हावड़ा- मुंबई रूट पर 130 किमी की रफ्तार से चलेंगी 9 ट्रेनें

हावड़ा-मुंबई मार्ग और चक्रधरपुर रेल मंडल में नौ ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। टाटानगर से गुजरने और खुलनेवाली ट्रेनें इसमें शामिल हैं। हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में अभी लंबी दूरी की ट्रेनें 110 किलोमिटर...

हावड़ा- मुंबई रूट पर  130 किमी की रफ्तार से चलेंगी 9 ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 16 Oct 2017 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

हावड़ा-मुंबई मार्ग और चक्रधरपुर रेल मंडल में नौ ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। टाटानगर से गुजरने और खुलनेवाली ट्रेनें इसमें शामिल हैं। हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में अभी लंबी दूरी की ट्रेनें 110 किलोमिटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती हैं। लेकिन, हावड़ा से खड़गपुर व टाटानगर और राउरकेला से आगे 130 किलोमिटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलेंगी। ब्लॉक व लाइन निरीक्षण : ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना पर दक्षिण-पूर्व जोन समेत नागपुर व कानपुर की रेललाइनों पर लगातार ब्लॉक लेकर सुधार किया जा रहा है। मानवरहित क्रॉसिंग बंद करने का अभियान शुरू है। वहीं, जोन व बोर्ड की सेफ्टी, परिचालन व इंजीनियरिंग अधिकारी रेल लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं।रेललाइन पर ट्रायल शुरू : 2018 के मार्च तक टाटानगर से गुजरनेवाली हावड़ा व भुवनेश्वर की ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। इनमें राजधानी, दुरंतो, गीतांजलि, पुरुषोत्तम, आजाद हिंद, मुंबई मेल, संपर्क क्रांति व यशवंतपुर समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। चक्रधरपुर मंडल में थर्ड लाइन के बहाने कई बार ट्रायल हुआ है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से टाटानगर से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा व ओडिशा के हजारों रेल यात्रियों को सहूलियत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें