ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरविद्युत ने लोकसभा में चांडिल-झाड़ग्राम रेल लाइन का मामला उठाया

विद्युत ने लोकसभा में चांडिल-झाड़ग्राम रेल लाइन का मामला उठाया

सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान रेलवे से जुड़े मामले उठाए। उन्होंने कहा कि टाटानगर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है एवं प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। इसलिए इससे जुड़ी...

विद्युत ने लोकसभा में चांडिल-झाड़ग्राम रेल लाइन का मामला उठाया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 02 Aug 2017 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान रेलवे से जुड़े मामले उठाए। उन्होंने कहा कि टाटानगर एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है एवं प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। इसलिए इससे जुड़ी हुई तमाम रेल लाइन को चालू किया जाए। उन्होंने मुख्य रूप से चांडिल, पटमदा, बांदवान होते झाड़ग्राम तक नई रेलवे लाइन के विस्तार करने की मांग की और कहा कि इसके सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय से इस क्षेत्र की जनता की मांग है। उन्होंने चाकुलिया, बहरागोड़ा, बुड़ामारा (ओडिशा) लाइन को चालू करने और टाटानगर, बदामपहाड़, क्योंझर (ओडिशा) रेलमार्ग के दोहरीकरण की मांग की। विद्युत महतो की इन मांगों का सदन में मौजूद पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के कई सांसदों ने समर्थन किया। लोक सभा में मामले उठाने के बाद सांसद ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मो. जमशेद जी से मुलाकात की एवं धनबाद-चन्द्रपुरा रेलवे लाइन बन्द होने के कारण इस लाइन पर चलने वाली ट्रेन (नंबर -68019) जो झाड़ग्राम से भाया भोजडीह, महुदा, जामुनी टांड़, चन्द्रपूरा, बोकारो होते हुए धनबाद तक चलती थी उसे झाड़ग्राम से धनबाद बदले रूट से चलाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन (संख्या 58031/32) को पुनः प्रतिदिन चलाने की मांग की। यह पहले प्रतिदिन चलती थी जिसे अब सप्ताह में दो दिन ही चलाया जा रहा है। उन्होंने टाटानगर-रांची ट्रेन (58111/12) का विस्तार घाटशिला या चाकुलिया तक करने की मांग की। जमशेद जी ने सांसद को आश्वासन दिया कि वे जोनल मुख्यालय से रिपोर्ट मांग कर उचित कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें