ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरअदित्यपुर-खड़गपुर थर्ड रेल लाइन के लिए टूटेंगे सैकड़ों मकान

अदित्यपुर-खड़गपुर थर्ड रेल लाइन के लिए टूटेंगे सैकड़ों मकान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को झारखंड में 3425 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का दिल्ली से आनलाइन शिलान्यास किया। इनमें अदित्यपुर-खड़गपुर थर्ड रेल लाइन भी शामिल है। इस लाइन 132 किलोमीटर लंबी होगी और...

अदित्यपुर-खड़गपुर थर्ड रेल लाइन के लिए टूटेंगे सैकड़ों मकान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 18 Aug 2017 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को झारखंड में 3425 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का दिल्ली से आनलाइन शिलान्यास किया। इनमें अदित्यपुर-खड़गपुर थर्ड रेल लाइन भी शामिल है। इस लाइन 132 किलोमीटर लंबी होगी और इसके पूरा होने में 1332 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस थर्ड लाइन के कारण आदित्यपुर से टाटानगर होकर खड़गपुर तक सैकड़ों मकानें, दुकानें और गोदाम टूटेंगे। जमशेदपुर के जुगसलाई में ऐसे मकानों और दुकानों पर दो वर्ष पहले रेलवे ने मापी कर निशान लगा दिया था। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग इसके लिए जल्द ही लाइन के किनारे अवैध रूप से बने मकानों को नोटिस भेजकर हटने का आदेश देगा। वहीं, जमशेदपुर के बारीगोड़ा, गोविंदपुर और राहरगोड़ा इलाके में लाइन के किनारे रेलवे की खाली जमीन का सर्वे और मापी का काम भी शुरू हो चुका है। कई जगहों पर पिलर से घेराबंदी भी की जा रही है। जुगसलाई एवं बारीगोड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास लाइन से हटकर नया सिग्नल केबिन बना है। यहां सिर्फ बैरियर की व्यवस्था शुरू होना शेष है। हालांकि आदित्यपुर से खड़गपुर तक थर्ड लाइन का काम दो चरणों में होगा। ट्रेन परिचालन सामान्य : थर्ड लाइन बिछने से हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो जाएगा। यात्री ट्रेनों को जहां लाइन जाम से मुक्ति मिलेगी, वहां मालगाड़ियों से ढुलाई बढ़ने पर रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। इसके साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना में भी थर्ड लाइन से सहूलियत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें