ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में जनवरी से ही नौकरी-छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम

रेलवे में जनवरी से ही नौकरी-छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम

चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम का लाभ अब जनवरी 2017 से ही मिलेगा। दक्षिण-पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने गुरुवार को यह आदेश दिया। टाटानगर स्टेशन के...

रेलवे में जनवरी से ही नौकरी-छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Jul 2017 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम का लाभ अब जनवरी 2017 से ही मिलेगा। दक्षिण-पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने गुरुवार को यह आदेश दिया। टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने यह मामला उठाकर ज्ञापन दिया था। इससे रेल जीएम ने गार्डेनरीच पहुंचकर कर्मचारियों को जनवरी 2017 से ही नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ की सुविधा देने की घोषणा की है। 07 जुलाई को दक्षिण-पूर्व जोन द्वारा चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारियों को जुलाई 2017 से नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम का फायदा देने का आदेश हुआ था। 2013 के लिए आंदोलन : मेंस कांग्रेस के अनुसार, मंडल में जुलाई 2013 से किसी को नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ का लाभ नहीं मिला। इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि 118 गेंगमैन का आवेदन आज भी लंबित है। आश्रितों को नौकरी देने की उम्मीद में कई रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। जनवरी 2017 के आधार पर करीब एक हजार चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी स्कीम का लाभ उठा पाएंगे। 286 को विभागीय प्रमोशन : शिक्षित रेल कर्मचारियों को मालगाड़ी गार्ड और स्टेशन मास्टर बनाने की प्रक्रिया गुरुवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में शुरू हो गई। दक्षिण पूर्व जोन से दस दिन पहले अधिसूचना जारी हुई थी। इससे 286 चतुर्थवर्गीय रेल कर्मचारी (किसी भी विभाग) गार्ड व एसएम परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं। जोन में तीन वर्षों से विभागीय कोटे से नियुक्तियों को भरने का काम बंद था। इस योजना का लाभ रांची, बोकारो, हटिया, मुरी व चांडिल के चतुर्थवर्गीय रेल कर्मचारियों को भी फायदा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें