ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगुवा में नई रेल लाइन के लिए मापी, सहमे विस्थापित

गुवा में नई रेल लाइन के लिए मापी, सहमे विस्थापित

पश्चिमी सिंहभूम के गुवा में पिलेट प्लांट से लालजी हटिंग तक बनने जा रहे रेलवे लाइन के लिए जमीन की मापी की गई। यह रेलवे लाइन प्रस्तावित पिलेट प्लांट के निर्माण के बाद काम में आएगी। इस लाइन पर लोडिंग...

गुवा में नई रेल लाइन के लिए मापी, सहमे विस्थापित
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 18 Aug 2017 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के गुवा में पिलेट प्लांट से लालजी हटिंग तक बनने जा रहे रेलवे लाइन के लिए जमीन की मापी की गई। यह रेलवे लाइन प्रस्तावित पिलेट प्लांट के निर्माण के बाद काम में आएगी। इस लाइन पर लोडिंग का कार्य किया जाएगा। जिस जगह रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा उस पर बड़ी संख्या में लोगों का अवैध कब्ज़ा है। सेल की सबसे बड़ी परेशानी अपने जमीन पर रह रहे लोगों को हटाने की है। इससे पूर्व बिरसा नगर के लोगों के लिए पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है, जहां बिरसा नगर में रहने वाले लोगों को बसाना है। यह काम पूरा होने के बाद ही प्रस्तावित रेलवे लाइन के दौरान विस्थापितों को हटाया जाएगा। इधर जमीन की नापी देख वहां के ग्रामीण सहमे हुए हैं। जनशताब्दी में चल रहा विशेष जांच अभियान : सीनियर डीसीएम के निर्देश में पिछले तीन दिनों से रेलवे प्रशासन की ओर से जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चीफ इंस्पेक्टर उमेश कुमार अन्य सहकर्मियों की मदद से यह अभियान चला रहे हैं। यह अभियान मुख्यत: बड़ाजामदा से टाटानगर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में चलाया जा रहा है। बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है। इससे विभाग को आमदनी बढ़ गई है। कर्मचारियों को मिलने वाले वसूली लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिल रही है। उधर, समय-समय पर यात्रियों की ओर से मांग की जा रही है कि पूर्व की भांति इस ट्रेन में भी अन्य ट्रेनों की तरह टिकट दिया जाए लेकिन, रेलवे यात्रियों की मांग को अनसुना कर अपनी मनमानी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें