ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआदित्यपुर से बगैर गार्ड चलेगी मालगाड़ी

आदित्यपुर से बगैर गार्ड चलेगी मालगाड़ी

आदित्यपुर यार्ड से चलने वाली मालगाड़ियां अब बगैर गार्ड के चलेंगी। चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय से 19 जून को यह आदेश हुआ है। ट्रायल के तौर पर नोवामुंडी व बांसपानी जा रही मालगाड़ियों में गार्डों की...

आदित्यपुर से बगैर गार्ड चलेगी मालगाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 24 Jun 2017 09:29 AM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर यार्ड से चलने वाली मालगाड़ियां अब बगैर गार्ड के चलेंगी। चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय से 19 जून को यह आदेश हुआ है। ट्रायल के तौर पर नोवामुंडी व बांसपानी जा रही मालगाड़ियों में गार्डों की ड्यूटी नहीं लगेगी। इंजन ड्यूटी के सहायक चालक को गार्ड की तरह स्टेशन दर स्टेशन गुजरने के समय पर रिपोर्ट देनी होगी। आदित्यपुर से रोज 20-30 मालगाड़ी नोवामुंडी व बांसपानी जाती हैं। मालगाड़ियों से गार्ड वैगन हटाकर आगे-पीछे इंजन लग रहे हैं। बिलासपुर व संबलपुर मंडल में गार्ड के बगैर मालगाड़ी चल रही हैं। ट्रेन चालक व गार्ड भड़के : रेलवे के नए आदेश पर ट्रेन चालक व गार्ड भड़क उठे हैं। नई व्यवस्था के खिलाफ आदित्यपुर यार्ड व चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय के घेराव की योजना बना रहे हैं। दो वर्ष पहले भी ट्रेन चालक व गार्डों के विरोध पर आदेश बदल चुका है। गार्ड काउंसिल नेता ने कहा कि सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पद को भरने के बदले रेलवे खिलवाड़ कर रहा है। संरक्षा से खिलावड़ : दक्षिण-पूर्व जोन ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव पारस कुमार ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय का आदेश संरक्षा प्रावधानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ट्रेन चालक पर पहले से कई जिम्मेदारियां हैं। टाटा रूट में रहेंगे गार्ड : टाटानगर होकर खड़गपुर मार्ग की मालगाड़ियों में गार्ड ड्यूटी करेंगे। रेलवे भविष्य में आदित्यपुर के गार्डों को दूसरे विभागों में समायोजित किया जाएगा, लेकिन ट्रायल सफल होने पर आदित्यपुर यार्ड में गार्ड का पद बेकार हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें