ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलमंत्री का तोहफा : सुविधा व स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रा पास पर मिलेगा कोटा

रेलमंत्री का तोहफा : सुविधा व स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रा पास पर मिलेगा कोटा

रेलवे के यात्रा पास पर भी अब कोटे से सभी श्रेणियों में सीटें मिलेंगी। रेलकर्मियों की सुविधा के लिए यह आदेश जारी हुआ है। इससे रेलकर्मियों को राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, गतिमान और हमसफर सुपरफास्ट ट्रेनों...

रेलमंत्री का तोहफा :  सुविधा व स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रा पास पर मिलेगा कोटा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 25 Sep 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के यात्रा पास पर भी अब कोटे से सभी श्रेणियों में सीटें मिलेंगी। रेलकर्मियों की सुविधा के लिए यह आदेश जारी हुआ है। इससे रेलकर्मियों को राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, गतिमान और हमसफर सुपरफास्ट ट्रेनों समेत सुविधा व स्पेशल ट्रेनों में भी आसानी से सीटें मिल जाएंगी। श्रेणी के अनुसार, हर ट्रेनों में 10 से 25 सीटें आरक्षण केंद्र व हेडक्वार्टर कोटे से तय हुआ है। दक्षिण-पूर्व जोन व चक्रधरपुर मंडल में यात्रा पास पर कोटे से सीट आवंटन का पत्र आया है। इससे रेल कर्मचारियों को जल्द ही यात्रा पास पर ई-टिकट बुक होने की उम्मीद है। इधर, चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा के अनुसार, कई ट्रेनों में टिकट बुक होते थे। लेकिन एनएफआईआर महीनों से यात्रा पास पर सीटों के कोटे का मामला उठा रही थी। जो रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन व रेलमंत्री की पहल से संभव हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें