ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसलगाझुरी के पास रेलवे सिग्नल फेल, फंसी चार ट्रेनें

सलगाझुरी के पास रेलवे सिग्नल फेल, फंसी चार ट्रेनें

सलगाझुरी के पास रेल लाइन ब्लॉक के दौरान टाटानगर आरआरआई का सिग्नल फेल हो गया। इससे डाउन लाइन की ट्रेनें फंस गईं। टाटानगर से खड़गपुर जा रहीं दो पैसेंजर ट्रेनों के अलावा टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात व दुरंतो...

सलगाझुरी के पास रेलवे सिग्नल फेल, फंसी चार ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 27 Jun 2017 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सलगाझुरी के पास रेल लाइन ब्लॉक के दौरान टाटानगर आरआरआई का सिग्नल फेल हो गया। इससे डाउन लाइन की ट्रेनें फंस गईं। टाटानगर से खड़गपुर जा रहीं दो पैसेंजर ट्रेनों के अलावा टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात व दुरंतो एक्सप्रेस भी देर से खुली। दूसरी ओर, अप लाइन से भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी व बादामपहाड़-गुवा पैसेंजर भी देर से टाटानगर स्टेशन पहुंची। दरअसल, रेल लाइन ब्लॉक के दौरान मशीन से काम हो रहा था। इससे सिग्नल केबल क्षतिग्रस्त हो गया तो ट्रेनों को हैंड सिग्नल पर चलाया गया है। स्टेशन पर उद्घोषणा बंद : लोड शेडिंग (लो वोल्टेज) के कारण टाटानगर स्टेशन के पूछताछ केंद्र से करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों की उद्घोषणा सिस्टम प्रभावित हुआ। सोमवार दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक यह स्थिति रही। इस दौरान यात्रियों की भीड़ पूछताछ केंद्र में एकत्र होकर उद्घोषणा न होने पर आपत्ति जताई है। दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौली से यात्रियों को टिकट लेने में दिनभर दिक्कत हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें