ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोच से सामान चोरी हुई तो ऑनड्यूटी रेलकर्मी देंगे जवाब

कोच से सामान चोरी हुई तो ऑनड्यूटी रेलकर्मी देंगे जवाब

ट्रेन की आरक्षित बोगियों से यात्रियों की सामान चोरी होने पर ऑनड्यूटी रेलकर्मियों को जवाब देना होगा। यात्री सुरक्षा में रेलवे नई योजना बना रहा है। इससे ट्रेन ड्यूटी रेलकर्मियों (टीटीई, कोच कंडक्टर व...

कोच से सामान चोरी हुई तो ऑनड्यूटी रेलकर्मी देंगे जवाब
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 18 Aug 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन की आरक्षित बोगियों से यात्रियों की सामान चोरी होने पर ऑनड्यूटी रेलकर्मियों को जवाब देना होगा। यात्री सुरक्षा में रेलवे नई योजना बना रहा है। इससे ट्रेन ड्यूटी रेलकर्मियों (टीटीई, कोच कंडक्टर व एसी मैकेनिक, सफाई, बेडरॉल व पेंट्रीकार कर्मचारी) को सुरक्षा जवानों की तरह सावधानी बरतनी होगी। भविष्य में आरक्षित कोच से यात्रियों का बैग-अटैची चोरी होने पर रेलकर्मियों को जीआरपी की पूछताछ से गुजरना होगा। सतर्कता : जनरल टिकट पर कोई भी आरक्षित बोगी (स्लीपर एवं एसी) में नहीं चढ़ सकेगा। बीच रास्ते से चढ़ने पर टीटीई व कोच कंडक्टर पूछताछ करेंगे। रेलवे में पहले से यह प्रावधान रहा है कि आरक्षित बोगी में किसी को न चढ़ने दें। सफाईकर्मी भी करते हैं चोरी : दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बोकारो स्टेशन के पास टाटानगर के यात्री का पर्स चोरी हुआ था। आरपीएफ ट्रेन एस्कॉट बल की जांच में सफाईकर्मी के पास से बरामद हुआ। पहले भी बेडरॉल कर्मचारी के पास से छपरा एक्सप्रेस में यात्री का चोरी हुआ सामान मिला था। लिहाजा रेलवे सभी कर्मचारियों का रिकार्ड रखेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें