ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनुबंध पर बहाल करेगा रेलवे

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनुबंध पर बहाल करेगा रेलवे

दीपावली के मौके पर रेलवे ने सेफ्टी कैटेगरी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया है। हिन्दुस्तान ने सितंबर में ही रेलवे की योजना प्रकाशित की थी।सेवानिवृत्त...

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनुबंध पर बहाल करेगा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 18 Oct 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली के मौके पर रेलवे ने सेफ्टी कैटेगरी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया है। हिन्दुस्तान ने सितंबर में ही रेलवे की योजना प्रकाशित की थी।

सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को बहाल करने का आदेश सभी जोन में भेजा गया है। जिसे स्वस्थ रेलकर्मियों के लिए दिवाली का उपहार बताया जा रहा है। रेलवे से सेवानिवृत्त हुए 62 वर्ष तक के रेलकर्मियों को अनुबंध पर बहाल करेगा। इसमें रेलकर्मियों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए रेलकर्मियों को मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र देना होगा। रेलवे ट्रेन दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर यह निर्णय लिया है। रेलवे दुर्घटना रोकने के लिए अनुभवी सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मदद लेना चाहती है। हालांकि पहले भी यह योजना बनी थी, लेकिन चक्रधरपुर मंडल में किसी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी ने आवेदन नहीं किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें