ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर में स्टेडियम बनाएगा रेलवे

टाटानगर में स्टेडियम बनाएगा रेलवे

टाटानगर में रेलवे राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाएगा, जहां खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा होगी। रेलवे बोर्ड के चैयरमेन एके मित्तल ने दक्षिण-पूर्व जोन मेंस कांग्रेस के महामंत्री एसआर मिश्रा को यह...

टाटानगर में स्टेडियम बनाएगा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 27 Jun 2017 09:57 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर में रेलवे राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाएगा, जहां खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा होगी। रेलवे बोर्ड के चैयरमेन एके मित्तल ने दक्षिण-पूर्व जोन मेंस कांग्रेस के महामंत्री एसआर मिश्रा को यह जानकारी दी है। रेल कर्मचारियों व उनके बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम की योजना बनी है। मेंस कांग्रेस के अनुसार, चेयरमैन ने दक्षिण-पूर्व जोन के रेल जीएम एसएन अग्रवाल को स्टेडियम बनाने का प्राक्कलन तैयार कराने का आदेश दिया है। एके मित्तल पहले जोन के महाप्रबंधक रह चुके हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से भेंट करने पर मेंस कांग्रेस की चार वर्ष पुरानी मांग मंजूर हो गई और मालेगांव की तर्ज पर आधुनिक सुविधायुक्त राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया। यात्री सुविधा व सुरक्षा पर जोर : यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के मुद्दे पर दक्षिण-पूर्व जोन मुख्यालय में सोमवार को रेलवे बोर्ड के चैयरमेन एके मित्तल और दक्षिण-पूर्व जोन के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल की बैठक हुई। चेयरमैन ने मानवरहित क्रॉसिंग बंद करने एवं शून्य दुघर्टना के साथ परिसंपत्तियों के रखरखाव पर जोर दिया। वहीं, समय से परियोजनाओं को पूरा करने का आदेश दिया। चेयरमैन ने सफाई, पाबंदी, माल लोडिंग व आय जैसे पहलुओं की समीक्षा की। बैठक में लगभग विभागों के मुख्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान गैर-उपनगरीय यात्रियों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करने और गैर किराया मद से राजस्व बढ़ाने का सुझाव दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें