ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएक रात की मॉडल ट्रेन चलाएगा रेलवे

एक रात की मॉडल ट्रेन चलाएगा रेलवे

रेलवे जल्द ही एक रात की मॉडल ट्रेन चलाएगा। यात्री इस ट्रेन से रातभर में एक से दूसरे महानगर तक पहुंच सकेंगे। व्यवसायियों के लिए यह लक्जरी इकोनॉमी ट्रेन की तरह होगी। इसमें यात्रियों को मनोरंजन व खानपान...

एक रात की मॉडल ट्रेन चलाएगा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 17 Jul 2017 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे जल्द ही एक रात की मॉडल ट्रेन चलाएगा। यात्री इस ट्रेन से रातभर में एक से दूसरे महानगर तक पहुंच सकेंगे। व्यवसायियों के लिए यह लक्जरी इकोनॉमी ट्रेन की तरह होगी। इसमें यात्रियों को मनोरंजन व खानपान की सुविधा मिलेगी। नई ट्रेन वातानुकुलित और ऑटोमेटिक सुविधा से लैश होगी। रेलवे दिल्ली से मुंबई, चेन्नई और हावड़ा मार्ग पर एक रात की ट्रेन चलाने का ट्रायल करेगा। आधुनिक ट्रेन के लिए बना सेल तेज गति की आधुनिक ट्रेन योजना के लिए रेलवे ने एक सेल भी बनाया है। जिसमें निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं। तेजस, हमसफर एवं गतिमान के बाद रेलवे नई योजना पर काम काम कर रहा है। पहले राजधानी, दुरंतो एवं शताब्दी तेज स्पीड की ट्रेनों में शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें