ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरट्रेनों की पेंट्रीकार आईआरसीटीसी के जिम्मे

ट्रेनों की पेंट्रीकार आईआरसीटीसी के जिम्मे

एक अक्तूबर से हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग में सभी ट्रेनों की पेंट्रीकार आईआरसीटीसी के जिम्मे होगी। दक्षिण-पूर्व जोन मुख्यालय में 30 सितंबर की तिथि तय हुई है। इस बीच रेलवे और आईआरसीटीसी के बीच प्रभार...

ट्रेनों की पेंट्रीकार आईआरसीटीसी के जिम्मे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 25 Jul 2017 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अक्तूबर से हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग में सभी ट्रेनों की पेंट्रीकार आईआरसीटीसी के जिम्मे होगी। दक्षिण-पूर्व जोन मुख्यालय में 30 सितंबर की तिथि तय हुई है। इस बीच रेलवे और आईआरसीटीसी के बीच प्रभार के लिए कागजी कार्रवाई खत्म करने का लक्ष्य है। इसके बाद टाटानगर से गुजरने एवं खुलने वाली (हावड़ा-मुंबई व भुवनेश्वर-पुरी) 18 जोड़ी ट्रेनों के पेंट्रीकार का संचालन आईआरसीटीसी के पास होगा। बेहतर खानपान व्यवस्था में सुधार के लिए रेलवे में यह योजना बनी है। पेंट्रीकार के लिए कैटरर भारतीय रेलवे खानपान व टूरिज्म निगम के अधिकारी तय करेंगे। एक अगस्त से ही जनाहार कैंटीन भी आईआरसीटीसी के पास होगी। सिर्फ स्टेशन का स्टॉल रेलवे के पास रहेगा। हालांकि वाणिज्य रेल अधिकारी शिड्यूल के अनुसार, सिर्फ कैंटीन व पेंट्रीकार की जांच करेंगे। इधर, टाटानगर के कैंटीन संचालक को स्टेशन पर हॉकरी का आदेश जोन से नहीं मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें