ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगम्हरिया में हाईटेंशन तार टूटने से फंसीं सात ट्रेनें

गम्हरिया में हाईटेंशन तार टूटने से फंसीं सात ट्रेनें

बारिश के दौरान गम्हरिया और बृजराजपुर स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर को रेलवे का हाईटेंशन तार टूट गया। इससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनों का आवागमन करीब डेढ़ घंटे तक ठप रहा। रेल अधिकारियों ने...

गम्हरिया में हाईटेंशन तार टूटने से फंसीं सात ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 24 Jul 2017 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के दौरान गम्हरिया और बृजराजपुर स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर को रेलवे का हाईटेंशन तार टूट गया। इससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनों का आवागमन करीब डेढ़ घंटे तक ठप रहा। रेल अधिकारियों ने तत्काल ब्लॉक लेकर हाईटेंशन तार की मरम्मत शुरू की। वहीं, टाटानगर व कांड्रा स्टेशन पर छह ट्रेनों को रोकने का आदेश हुआ था। इनमें संतरागाछी-आनंद बिहार, हावड़ा-पुरुलिया लालमाटी एवं धनबाद की स्वर्णरेखा एक्सप्रेस करीब एक घंटे टाटानगर स्टेशन पर खड़ी रहीं। जबकि, डाउन लाइन की पुरुलिया-टाटा, आसनसोल-टाटा और चक्रधरपुर से टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेनों को कांड्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रोका गया था। इससे दो हजार से ज्यादा यात्रियों को दिक्कत हुई। टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी इधर-उधर खड़ी ट्रेनों की लाइन जाम में फंसकर देर से टाटानगर स्टेशन आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें