ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर24 को टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन

24 को टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन

छठ पर टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए एक दिवसीय स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। टाटानगर से छठ स्पेशल ट्रेन नंबर 08111 मंगलवार यानी 24 अक्तूबर की रात 9.55 बजे रवाना होकर 25 अक्तूबर की सुबह 9.15 बजे पटना स्टेशन...

24 को टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 16 Oct 2017 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ पर टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए एक दिवसीय स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। टाटानगर से छठ स्पेशल ट्रेन नंबर 08111 मंगलवार यानी 24 अक्तूबर की रात 9.55 बजे रवाना होकर 25 अक्तूबर की सुबह 9.15 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

डाउन में ट्रेन नंबर 08112 पटना से बुधवार की शाम 6.55 बजे टाटानगर के लिए खुलेगी, जो गुरुवार सुबह सवा आठ बजे आएगी।

स्पेशल किराया

दक्षिण-पूर्व जोन से जारी आदेश के अनुसार, 20 बोगियों (एसी, स्लीपर व जनरल) की छठ स्पेशल ट्रेन में हर श्रेणी के यात्रियों से टिकट बुकिंग पर स्पेशल किराया लिए जाएगा।

गया होकर चलेगी ट्रेन

टाटानगर से पटना जाने के दौरान छठ स्पेशल ट्रेन चांडिल से पुरूलिया, बोकारो, गोमो, कोडरमा व गया होकर चलेगी। पटना व टाटा के बीच ट्रेनों को नौ स्टेशनों पर ठहराव मिला है।

छपरा स्पेशल का इंतजार

बिहार के यात्रियों को छठ में छपरा एवं दरभंगा स्पेशल ट्रेन का इंतजार है, लेकिन रेलवे में अभी तक कोई आदेश नहीं हुआ है। हालांकि छपरा एक्सप्रेस में जनरल, स्लीपर एवं एसी बोगी लग रहे हैं। इधर, टाटानगर से मुंबई मार्ग पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें