ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरई-मेल व डाक से रिटायर रेलकर्मियों को आएगा यात्रा पास

ई-मेल व डाक से रिटायर रेलकर्मियों को आएगा यात्रा पास

रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब घर बैठे यात्रा पास मिलेगा। उन्हें यात्रा पास के लिए किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नई व्यवस्था से सैकड़ों रेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सहूलियत...

ई-मेल व डाक से रिटायर रेलकर्मियों को आएगा यात्रा पास
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Jul 2017 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब घर बैठे यात्रा पास मिलेगा। उन्हें यात्रा पास के लिए किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नई व्यवस्था से सैकड़ों रेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सहूलियत होगी। ऑनलाइन के दौर में रेलवे बोर्ड सबसे पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यह सुविधा देगा। मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा के अनुसार घर तक यात्रा पास पहुंचाने की प्रक्रिया जल्द ही चक्रधरपुर मंडल एवं दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में भी लागू होगी। बस घर बैठे यात्रा पास के लिए कर्मचारियों को अपना मेल आईडी जोन व मंडल में दर्ज कराने होगा, जो अर्पण एप से जुड़ेगा। मेल के दूसरे दिन पास : कार्यालय में किसी दिन शाम 5 बजे तक ई-मेल करने पर सेवानिवृत्त कर्मचारी के आवासीय पता पर दूसरे दिन शाम तक डाक से यात्रा पास पहुंचेगा। इससे पहले सर्विस बुक की ऑनलाइन जांच होगी। हालांकि सेवानिवृत्त रेलकर्मी किसी को कार्यालय से यात्रा पास लेने के लिए अधिकृत भी कर सकते हैं। शशि एनएफआई के सदस्य : चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशिरंजन मिश्रा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे की कार्यकारणी में शामिल हो गए। महामंत्री डॉ. एम रघुवैया ने चक्रधरपुर मुख्यालय में पत्र भेजा है। वहीं, चेन्नई के पेरंबूर अधिवेशन (27 से 29 जुलाई) में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें