ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडधनबाद में 20 लाख लूटे, पाकुड़ में 11 लाख चोरी

धनबाद में 20 लाख लूटे, पाकुड़ में 11 लाख चोरी

देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण बांटने वाली कंपनी भारत फायनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) को 24 घंटे के अंदर झारखंड में दो बड़े झटके लगे। धनबाद में बैंक से 20 लाख रुपए निकाल...

धनबाद में 20 लाख लूटे, पाकुड़ में 11 लाख चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण बांटने वाली कंपनी भारत फायनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) को 24 घंटे के अंदर झारखंड में दो बड़े झटके लगे। धनबाद में बैंक से 20 लाख रुपए निकाल कर दफ्तर जा रहे कंपनी के कर्मियों से लुटेरों ने रकम लूट ली, वहीं पाकुड़ में कंपनी के दफ्तर से रविवार की रात चोरों ने लॉकर तोड़कर 11 लाख 23 हजार रुपए उड़ा लिए। दोनों वारदातों से कंपनी को 31 लाख 23 हजार रुपए का चूना लगा। सोमवार की दोपहर करीब पौने 12 बजे धनबाद सिटी सेंटर के पास स्थित एक्सिस बैंक से 20 लाख रुपए निकाल कर बीएफआईएल के धनबाद ब्रांच क्रेडिट मैनेंजर किशोर कुमार सिन्हा और एसएम राजकुमार कुशवाहा जेसी मल्लिक स्थित दफ्तर जा रहे थे। बैंक से निकल कर दोनों बाहर ही आए थे कि पल्सर सवार दो लुटेरे किशोर के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन कर बरटांड़ की तरफ भाग गए। लूट के बाद सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी डीएन बंका और इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पूछताछ में बीएफआइएल के कर्मियों ने बताया कि महिलाओं के बीच लोन का वितरण करना था इसलिए रकम की निकासी की गई थी।बीएफईएल में दूसरी घटना पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में घटी। कंपनी के बंद कार्यालय से रविवार की रात को चोरों ने 11 लाख 23 हजार रुपए लॉकर तोड़कर उड़ा लिया। वेंटीलेशन तोड़कर मकान में घूसे चोर लॉकर उठाकर बाहर ले आएऔर मैदान में लॉकर को तोड़कर रुपए निकाल लिए। चोर लॉकर वहीं फेंक कर फरार हो गए। सोमवार को बीएफईएल कार्यालय में जब ब्रांच मैनेजर सुमित कुमार पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत नगर थाना को इसकी सूचना दी। नगर थाना मामले की छानबीन कर रही है। एक ही कंपनी में दो स्थानों पर बड़ी रकम की चपत लगना एक संयोग भी हो सकता है, लेकिन इस संयोग को दोनों जिलों की पुलिस पचा नहीं पा रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर ही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें