ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडआदिवासी गांव के स्कूल को किया बंद, पीएमओ ने लिया संज्ञान

आदिवासी गांव के स्कूल को किया बंद, पीएमओ ने लिया संज्ञान

राजगंज के जरमुनई टोला मरचा कोला में नया प्राथमिक विद्यालय मरचा कोचा को बंद करने के मामले में पीएमओ ने संज्ञान लिया है। ग्राम प्रधान सोना राम टुडू ने बाघमारा प्रखंड में अवस्थित स्कूल को बंद करने के...

आदिवासी गांव के स्कूल को किया बंद, पीएमओ ने लिया संज्ञान
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

राजगंज के जरमुनई टोला मरचा कोला में नया प्राथमिक विद्यालय मरचा कोचा को बंद करने के मामले में पीएमओ ने संज्ञान लिया है। ग्राम प्रधान सोना राम टुडू ने बाघमारा प्रखंड में अवस्थित स्कूल को बंद करने के मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में आदिवासी गांव के स्कूल को बंद करने, 50-55 बच्चों की पढ़ाई बंद होने व अन्य जानकारी देते हुए स्कूल को फिर से चालू करने का अनुरोध किया गया है। ग्राम प्रधान का पत्र मिलने पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है। पीएमओ की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है। मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को पत्र भेजकर कार्रवाई करने को कहा। राज्य परियोजना निदेशक ने पूरे मामले में डीएसई सह डीपीओ को पत्र जारी कर समुचित कार्रवाई करने को कहा है। बताया जाता है कि पिछले महीनों में स्थानीय विभाग ने विभिन्न आधार पर स्कूल को बंद करते हुए निकट के विद्यालय में सामंजित कर दिया है। राज्य मुख्यालय से पत्र मिलने के बाद जिला कार्यालय ने इस संबंध में प्रखंड से रिपोर्ट मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें