ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडअंतिम संशोधित ----धनबाद में गैंगवार : नीरज सिंह समेत चार को गोलियों से भूना

अंतिम संशोधित ----धनबाद में गैंगवार : नीरज सिंह समेत चार को गोलियों से भूना

- स्टील गेट में शूटरों ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके तीन समर्थकों को बनाया निशाना- कतरास से अपनी फार्चूनर कार से रघुकुल लौट रहे थे नीरज सिंह- घटना स्थल पर ही चारों ने तोड़ दिया दम, समर्थकों ने...

अंतिम संशोधित ----धनबाद में गैंगवार : नीरज सिंह समेत चार को गोलियों से भूना
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

- स्टील गेट में शूटरों ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके तीन समर्थकों को बनाया निशाना- कतरास से अपनी फार्चूनर कार से रघुकुल लौट रहे थे नीरज सिंह- घटना स्थल पर ही चारों ने तोड़ दिया दम, समर्थकों ने सेंट्रल अस्पताल में किया हंगामा- सिटी एसपी और प्रेस प्रतिनिधियों से धक्का-मुक्कीधनबाद/वरीय संवाददाताधनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह एवं उनके तीन समर्थकों की मंगलवार शाम को हत्या कर दी गयी। घटना शहर के सरायढेला स्थित स्टील गेट के समीप घटी। शाम सात बजे के आसपास शॉर्प शूटरों ने नीरज सिंह की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की। चिकित्सकों के अनुसार चारों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।घटनास्थल पर बड़ी संख्या खोखे मिले हैं। नीरज सिंह को आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इतनी गोलियां लगी थीं कि शरीर में खून का कतरा ही नहीं बचा था। फायरिंग में नीरज के करीबी अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी एवं ड्राइवर घल्टू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। नीरज सिंह सूर्यदेव सिंह के भतीजे और झरिया विधायक संजीव सिंह के चेचरे भाई हैं। 2015 में वे संजीव के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर झरिया विधानसभा से चुनाव लड़े थे। घटना को लेकर स्टील गेट से लेकर सेंट्रल अस्पताल तक माहौल तनावपूर्ण है। सेंट्रल अस्पताल में नीरज समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस एवं प्रेसवालों तक से धक्का-मुक्की की गयी। सिटी एसपी अंशुमान कुमार से भी धक्का-मुक्की की गयी। बड़ी संख्या में नीरज के समर्थक अस्पताल में डटे रहे। हत्या से कोयलांचल स्तब्धएक साथ चार लोगों की हत्या से कोयलांचल स्तब्ध है। नीरज सिंह की अपनी राजनीतिक पहचान थी। सिंह मेंशन में तनाव के कारण झरिया विधायक संजीव सिंह एवं नीरज सिंह के बीच राजनीतिक खींचतान भी चल रही थी। अस्पताल में नीरज सिंह के चाचा बच्चा सिंह नीरज का शव देख बूत बन गए। नीरज की मां और पत्नी की चित्कार से लोगों के कलेजा फट जा रहा था। 67 गोलियां मारी गईं नीरज सिंह को पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह को 67 गोलियां मारी गईं। देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार नीरज सिंह की छाती पर 36, दोनों बांह में 24 और चेहरे पर 7 गोलियां लगी थीं। वह अपनी ब्लैक फॉर्चूनर (जेएच10एआर 4500) के आगे की सीट पर बैठे थे। फॉर्चूनर के आगे के शीशे में 17 गोलियों के आरपार होने के निशान हैं, वहीं चालक के सामने सात गोलियां शीशे के आरपार हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें