ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडहजार से ज्यादा महिला कोयलाकर्मी बेटों को दे पाएंगी नौकरी

हजार से ज्यादा महिला कोयलाकर्मी बेटों को दे पाएंगी नौकरी

तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के विवाद में फिमले वीआरएस के फंसे एक हजार से ज्यादा आवेदन अब निष्पादित हो जाएंगे। यानी एक हजार से ज्यादा महिला कोयलाकर्मी अब अपने बेटों को नौकरी दे पाएंगी। कोल इंडिया ने इस...

हजार से ज्यादा महिला कोयलाकर्मी बेटों को दे पाएंगी नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के विवाद में फिमले वीआरएस के फंसे एक हजार से ज्यादा आवेदन अब निष्पादित हो जाएंगे। यानी एक हजार से ज्यादा महिला कोयलाकर्मी अब अपने बेटों को नौकरी दे पाएंगी। कोल इंडिया ने इस संबंध में संशोधित आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है। मालूम हो पूर्व में 4.5.2015 को स्पेशल फिमले वीआरएस स्कीम जारी किया गया था।

जारी आदेश में कहा गया है कि कैटेगरी एक से तीन तक चाहे जो भी पदनाम पर महिलाएं काम कर रही हैं फिमलने वीआरएस के तहत अपनी नौकरी एक बेटे को दे सकेंगी। पहले तकनीकी पद को लेकर अड़चन था और सीसीएल तथा बीसीसीएल में फिमेल वीआरएस के सैंकड़ों आवेदन लंबित रह गए थे। अब उन आवेदनों पर कर्रवाई होगी। पीस रेटेड व बैगन लोडर तक लाभांवित होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें