ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडनियमों को ताक पर रख चल रही है डबल डेकर बस

नियमों को ताक पर रख चल रही है डबल डेकर बस

जिले में डबल डेकर बस (स्लीपर बस) नियमों को ताक पर रख चल रही है। ऐसे बस बिना वैध परमिट के बस का संचालन कर रहे हैं। परिवहन विभाग की नाक के नीचे लाखों राजस्व की चोरी हो रही है, पर विभाग मौन है। सामान्य...

नियमों को ताक पर रख चल रही है डबल डेकर बस
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में डबल डेकर बस (स्लीपर बस) नियमों को ताक पर रख चल रही है। ऐसे बस बिना वैध परमिट के बस का संचालन कर रहे हैं। परिवहन विभाग की नाक के नीचे लाखों राजस्व की चोरी हो रही है, पर विभाग मौन है। सामान्य बस की उचांई साढ़े दस फीट होती है जबकि डबल डेकर बस की ऊंचाई 14.5 फीट तक होती है। ऐसे में बड़े हादसे होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। डीटीओ बताते हैं कि यह हाल पूरे प्रदेश का है, जहां राजस्व की चोरी हो रही है। बीच-बीच में चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है लेकिन इसके बावजूद बस संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिले से 17 डबल डेकर बस चलती है :जिले से करीब 17 डबल डेकर बसें चलती है, जो झारखंड, बिहार व बंगाल की रूट पर चलती है। वहीं बिहार और बंगाल से भी कई बसें आती है जिनकी परमिट में स्लीपर सीट का जिक्र नहीं होता है। विभाग के अनुसार प्रदेश में डबल डेकर की संख्या ज्यादा होने से समस्या आ रही है। इससे एक को पकड़ने से पूरे सिस्टम को बदलना मुश्किल है।हो चुका है हादसा : डबल डेकर बस की अधिक ऊंचाई के कारण दो वर्ष पहले सुलतानगंज के पास हाइ टेंशन तार से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने कड़ा रूख किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें