ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगूगल के लिए वासेपुर का मतलब अब ‘गैंग्स नहीं

गूगल के लिए वासेपुर का मतलब अब ‘गैंग्स नहीं

‘गूगल के लिए वासेपुर का मतलब अब ‘गैंग्स नहीं। कुछ दिन पहले तक गूगल अनुवाद में हिंदी में वासेपुर लिखकर इसका अंग्रेजी अनुवाद ढूंढ़ने पर ‘गैंग्स बताया जाता था। 27 अगस्त 2016 को आपके अपने अखबार...

गूगल के लिए वासेपुर का मतलब अब ‘गैंग्स नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

‘गूगल के लिए वासेपुर का मतलब अब ‘गैंग्स नहीं। कुछ दिन पहले तक गूगल अनुवाद में हिंदी में वासेपुर लिखकर इसका अंग्रेजी अनुवाद ढूंढ़ने पर ‘गैंग्स बताया जाता था। 27 अगस्त 2016 को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर छपने के बाद गूगल ने डिक्शनरी में बदलाव किया है।

वासेपुर के लोगों ने गूगल से गड़बड़ी में सुधार की अपील की थी। छह माह बाद गूगल ने इसमें सुधार किया। अब वासेपुर का अंग्रेजी अर्थ वासेपुर लिखा जाता है।

फिल्म ने बदल दी वासेपुर की छवि:

2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर ने लोगों के दिल में वासेपुर की छवि गैंगस्टर वाले इलाके के रूप में बना दी। इस छवि को गूगल ने भी पक्का कर दिया था।

वासे साहब के नाम पर पड़ा था वासेपुर का नाम : वासेपुर के लोगों का कहना है कि 1956 में बिहार के मशहूर बिल्डर एमए वासे साहब ने धनबाद के इस हिस्से में जंगल को कटवा कर एक मोहल्ला बनवाया था। बाद में इस मोहल्ले का नाम वासेपुर पड़ गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें