ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडनेशनल साइंस डे पर छात्राओं ने किया एनएमएल का दौरा

नेशनल साइंस डे पर छात्राओं ने किया एनएमएल का दौरा

ग्रेजुएट कॉलेज में साइंस डे पर सोमवार को कॉलेज के विज्ञान विभाग की 57 छात्राओं को एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। छात्राओं को लैब के कार्यों को दिखाया गया। इको फ्रेंडली उपयोग के बारे में बताया...

नेशनल साइंस डे पर छात्राओं ने किया एनएमएल का दौरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेजुएट कॉलेज में साइंस डे पर सोमवार को कॉलेज के विज्ञान विभाग की 57 छात्राओं को एनएमएल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। छात्राओं को लैब के कार्यों को दिखाया गया। इको फ्रेंडली उपयोग के बारे में बताया गया। एनएमएल में पॉप्युलॅरिजिंग हेल्थी लिविंग पर संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जंतुविज्ञान के अध्यक्ष डॉ. यूसी श्रीवास्तव उपस्थित थे। मौके पर ग्रेजुएट कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. अरुंधती डे, डोरिस दास, रंजना दत्ता, प्रतिमा सिन्हा, अवधेश सिंह व फरजाना मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें