ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडजुगसलाई के पानी से खराब हो रहे लोगों के दांत : शादाब

जुगसलाई के पानी से खराब हो रहे लोगों के दांत : शादाब

शोहदा-ए-कर्बला कमेटी की ओर से सोमवार को जुगसलाई स्थित नसीम मैरिज हॉल में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें डॉ. शादाब ने कहा कि जुगसलाई के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से लोगों के दांत...

जुगसलाई के पानी से खराब हो रहे लोगों के दांत : शादाब
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शोहदा-ए-कर्बला कमेटी की ओर से सोमवार को जुगसलाई स्थित नसीम मैरिज हॉल में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें डॉ. शादाब ने कहा कि जुगसलाई के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से लोगों के दांत खराब हो रहे हैं।

शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. शादाब हसन, डॉ. पीके साहू, डॉ. विनय अग्रवाल और डॉ. रिजवान की टीम ने 370 लोगों के दांतों की नि:शुल्क जांच की। साथ ही लोगों में मुफ्त दवाएं और टूथपेस्ट भी बांटे गये। मौके पर डॉ. शादाब ने लोगों के दांत सड़ने से बचाने के लिए क्षेत्र के पानी में फ्लोराइड की जांच की मांग प्रशासन से की।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष अनवर अली और एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी भूषण ने संयुक्त रूप से किया। शिविर को सफल बनाने में बी आलम, हाजी निजाम, श्याम बिहारी, अजीज गद्दी, फहीम काजमी, डॉ. जियाउल हक, मुमताज अली आदि ने योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें