ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडरेलवे में प्रमोशन के लिए आंदोलन करेंगे ट्रैकमैन

रेलवे में प्रमोशन के लिए आंदोलन करेंगे ट्रैकमैन

टाटानगर-बहलदा व आसनबनी रेलखंड के करीब दो सौ बीस ट्रैकमैन आंदोलन करेंगे। क्योंकि इन्हें प्रमोशन की सुविधा नहीं मिल रही है। इनमें आसनबनी के 70 और टाटानगर व बहलदा के डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रैकमैन शामिल...

रेलवे में प्रमोशन के लिए आंदोलन करेंगे ट्रैकमैन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर-बहलदा व आसनबनी रेलखंड के करीब दो सौ बीस ट्रैकमैन आंदोलन करेंगे। क्योंकि इन्हें प्रमोशन की सुविधा नहीं मिल रही है। इनमें आसनबनी के 70 और टाटानगर व बहलदा के डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रैकमैन शामिल हैं।

गुरुवार को मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इस मुद्दे को सीनियर डीइएन व सीनियर डीपीओ के समक्ष उठाया है। शशि मिश्रा के अनुसार मंडल के अधिकारियों ने अगर ट्रैकमैन को वरीयता के आधार पर प्रमोशन देने का काम शुरू नहीं किया तो पूरे मंडल में आंदोलन होगा। आसनबनी के ट्रैकमैन खड़गपुर मंडल से चक्रधरपुर में शामिल हुए हैं। ब्रांच लाइन में प्रमोशन लेने वालों से टाटानगर-बहलदा के ट्रैकमैनों का प्रमोशन प्रभावित हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें