ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडनीरज सिंह की शवयात्रा निकली, मोहलबनी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

नीरज सिंह की शवयात्रा निकली, मोहलबनी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

नीरज सिंह की शवयात्रा सराढेला स्थित उनके आवास रघुकुल से निकल गई है। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ डिप्टी मेयर को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी है। शवयात्रा रणधीर वर्मा चौक होते हुए बैंक मोड़ और...

नीरज सिंह की शवयात्रा निकली, मोहलबनी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नीरज सिंह की शवयात्रा सराढेला स्थित उनके आवास रघुकुल से निकल गई है। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ डिप्टी मेयर को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी है। शवयात्रा रणधीर वर्मा चौक होते हुए बैंक मोड़ और झरिया के रास्ते मोहलबनी दामोदर श्मशान घाट पहुंचेगी।

बुधवार को हत्याकांड के विरोध में बैंक मोड़, हीरापुर, बरटांड, सरायढेला आदि इलाके कि दुकानें स्वत: बंद हैं। कुछ ही दुकानें खुली हैं। धनबाद-बोकारो, गिरिडीह और बलिया (यूपी) के कई दिग्गज नेताओं के पहुंचने की सूचना है।

इस बीच रघुकुल से लेकर झरिया तक कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बाघमारा के पूर्व विधायक सह कांग्रेसी नेता ओपी लाल ने दिवंगत नीरज सिंह एवं कांग्रेस समर्थकों से संयम से काम लेने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें