ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडख्लारी के चार गांवों को सोलर ऊर्जा से मिलेगा पानी

ख्लारी के चार गांवों को सोलर ऊर्जा से मिलेगा पानी

खलारी प्रखंड के चार गांवों में सोलर ऊर्जा से ग्रामीणों को पानी मिलेगा। एक सप्ताह के अंदर इस विधि से लोगों को पानी मिलने लगेगा। इसमें मायापुर के चीनाटांड़, लपरा के नावाडीह, विश्रामपुर के मुखिया धौड़ा...

ख्लारी के चार गांवों को सोलर ऊर्जा से मिलेगा पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

खलारी प्रखंड के चार गांवों में सोलर ऊर्जा से ग्रामीणों को पानी मिलेगा। एक सप्ताह के अंदर इस विधि से लोगों को पानी मिलने लगेगा। इसमें मायापुर के चीनाटांड़, लपरा के नावाडीह, विश्रामपुर के मुखिया धौड़ा तथा बमने पंचायत के डुन्डू गांव में सोलर उर्जा से जलापूर्ति की जाएगी। बीते वर्ष पानी की समस्या उत्पन्न हुई थी तभी इसका निर्णय लिया गया था। लेकिन योजना इस वर्ष धरातल पर उतर रही है। इसके लिए चारो जगहों पर कंक्रीट के 4000 लीटर क्षमता के जलमीनार बनाए गए हैं। पूर्व के डीप बोरिंगों में ही डीसी मोटर लगे समरसेबुल पंप लगाए गए। इस पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की तैयारी है। प्रयोग के तौर पर बुकबुका पंचायत भवन के निकट कॉलोनी में इसका प्रयोग आरंभ किया गया था जो सफल और उपयोगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें