ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडरांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने लगाए पौधे

रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने लगाए पौधे

रांची वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई-2 की ओर से चेशायर होम में चल रहे विशेष शिविर के छठे दिन रविवार को छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाई। साथ ही, पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी...

रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने लगाए पौधे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई-2 की ओर से चेशायर होम में चल रहे विशेष शिविर के छठे दिन रविवार को छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाई। साथ ही, पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ गीता सिंह के नेतृत्व में आम, अमरूद, नीम, आंवला और अशोक के पौधे लगाए गए। चेशायर होम में रह रहे दिव्यांग बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें खाने से पहले अच्छी तरह हाथ धोने, साफ-सफाई बरतने के लिए कहा गया। शिविर में पूजा, निशा, ऋतिका, आकांक्षा, गुलनाज, मुक्ता समेत 64 छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।समापन आजसात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन सोमवार को होगा। सुबह 10.30 बजे चेशायर होम में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें छात्राएं सर्वेक्षण रिपोर्ट और अपने अनुभव साझा करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें