ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडफिर से मिलने के वादे के साथ विदा हुआ एक्सआईएसएस का पनाश

फिर से मिलने के वादे के साथ विदा हुआ एक्सआईएसएस का पनाश

एक्सआईएसएस परिसर पांच दिनों तक डायमंड जुबली सेलिब्रेशन से गुलजार रहा। वैचारिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बन छात्र-छात्राओं ने समाज की बेहतरी के साथ करियर की राह में मिलनेवाली चुनौतियों से...

फिर से मिलने के वादे के साथ विदा हुआ एक्सआईएसएस का पनाश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Feb 2017 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एक्सआईएसएस परिसर पांच दिनों तक डायमंड जुबली सेलिब्रेशन से गुलजार रहा। वैचारिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बन छात्र-छात्राओं ने समाज की बेहतरी के साथ करियर की राह में मिलनेवाली चुनौतियों से निपटने के गुर सीखे। शनिवार को कार्यक्रम का समापन हुआ। कई मायनों में कार्यक्रम यादगार रहा।

अंतिम दिन एलुमिनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस का गठन किया गया। तय किया गया कि हर साल पासआउट बैच इसका मेंबर बन जाएगा। छात्रों के सिलेबस, प्लेसमेंट और लाइफ स्किल पर सीनियर ध्यान देंगे। संगठन को विश्व स्तर पर स्थापित किया जाएगा। समापन के अवसर पर शिक्षकों, पुराने कर्मचारियों, 25 साल से अधिक काम कर रहे सभी लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जेसुईट एलुमिनी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह, सेंट्रल जोन के प्रमुख शिवेंद्र मोहन शर्मा खास तौर पर मौजूद रहे।

इन सब के बीच देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां डांस हुए, आरजे के इशारों पर सवाल-जवाब भी हुए। फैशन शो के रंग बिखरे। दिलकश अंदाज में छात्र-छात्राओं ने रैंपवॉक कर अपनी अलग पहचान साबित करने की कोशिश की। इस दौरान सबसे अधिक इंतजार छात्रों को मिस्टर एंड मिस डायमंड जुबली के परिणाम जानने का रहा। इस साल पासआउट होनेवाला डायमंड जुबली बैच सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। छात्र देर रात तक डीजे की मस्ती में झूमते रहे। सम्मानित होनेवालों मेंनिदेशक फादर एलेक्स एक्का, फादर एल फ्रैंकेन एसजे, फादर क्रिस्टोफर लकड़ा, प्रो जे अशरफ, प्रो एके सिन्हा, प्रो वी सुरीन, प्रो अनूप कुमार सरकार, प्रो अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ एमएच अंसारी, प्रो फ्रांसिस जेवियर तिर्की, डॉ संत कुमार प्रसाद, प्रो एसआर शौक, प्रो बेबी सेबेस्टीयन, प्रो सुशील रंजन रॉय, डॉ रमाकांत अग्रवाल, प्रो हिमाद्री सिन्हा, प्रो संजय बासु मल्लिक, डॉ महादेव साहु, विलियम निर्वान, अशोक कुमार, आफताबुद्दीन अहमद, शामिल हैं। वहीं कर्मचारियों में अजीत तिर्की, प्रतुल चंद्रा, निकोदिम कुल्लू, जेम्स लकड़ा, जदगीश सौर पौडल, मारिया कीड़ो, जॉन कुजूर, अंत्रेश लकड़ा, जूथिका भोवानी, एमिल एक्का, मख्तार अहमद, मो खलील, करमा मुंडा, प्रदीप कुमार सिंह, शेर बहादुर सिंह, समीता सेनगुप्ता, मेरी जसिंता टोप्पो, सिंगा मुंडा, राजकिशोर भगत, मेरी मारग्रीटा सोरेंग, सिरिल तिग्गा, पीपी मुंडू, लीडिया मिंज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिप्रा सिंह,रितिका, रवि कुमार, रवि गुप्ता, नीरज कुमार, दीक्षा विजयवर्गीय, प्रियरंजन, टी वेंकट शशांक, मनीषा सिंह, राशि जालान, अमर सिंह, शिवम भाटिया, महीप साहनी, रुद्रेंदू नस्कर सहित अन्य की भूमिका प्रमुख रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें